- पीजी ट्रेडिशनल, प्रोफेशनल की पहली मेरिट जारी

मेरठ। सीसीएस यूनिवर्सिटी ने स्नातक प्रोफेशनल, परास्नातक प्रोफेशनल और ट्रेडिशनल की पहली मेरिट सोमवार को जारी कर दी है। पहली मेरिट से आए छात्र छात्राएं 30 अगस्त से लेकर दो सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने इसके साथ ही स्नातक सेल्फ फाइनेंस की पहली मेरिट से प्रवेश की तिथि को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। मंगलवार को भी यूजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स की पहली मेरिट से प्रवेश लिए जा सकते हैं।

---------

बढ़ सकती है एलएलबी में रजिस्ट्रेशन की तिथि

- कैंपस में बीएएलएलबी में रजिस्ट्रेशन खुला

मेरठ- सीसीएस यूनिवर्सिटी ने एलएलबी में चल रहे आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 अगस्त से विस्तारित की जा सकती है। बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआई) से मान्यता न मिलने की वजह से यूनिवर्सिटी के बीएएलएलबी सहित कई कॉलेजों के एलएलबी में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। सोमवार को एनआइसी कॉलेज खुर्जा के पत्र से यूनिवर्सिटी को उम्मीद की किरण जग गई है। पत्र में बीसीआई के नियम का हवाला देते हुए बताया गया है कि अगर बीसीआई विधि कोर्स की मान्यता पर रोक लगाती है तो यह मौजूदा सत्र से नहीं बल्कि अगले सत्र के लिए होगा। ऐसे में इस पत्र के आधार पर कैंपस बीएएलएलबी सहित कई कॉलेजों में एलएलबी में रजिस्ट्रेशन खुल सकता है। पत्र पर विधिक राय लेने के बाद कैंपस में बीएएलएलबी में रजिस्ट्रेशन सोमवार की शाम से ही खोल दिया गया। 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होना मुश्किल है, ऐसे में यूनिवर्सिटी दो से तीन दिन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा सकती है।

Posted By: Inextlive