- 17 अगस्त को जारी होगी प्रोफेशन कोर्स की पहली मेरिट जारी

- 19 अगस्त तक पहली मेरिट से होंगे एडमिशन

मेरठ। यूजी और पीजी प्रोफेशनल कोर्स में आनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 15 अगस्त है। विश्वविद्यालय ने प्रोफेशनल कोर्स में आवेदन की तिथि को न बढ़ाने का निर्णय लिया है। 17 अगस्त को प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी की जाएगी, जिससे 19 अगस्त तक प्रवेश लिए जाएंगे।

सीट ज्यादा आवेदन कम

मेरठ जिले की बात करें तो बीबीए जैसे कोर्स में 5970 सीट हैं और अभी तक मात्र 3831 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। बीसीए में 6200 सीट पर 3147 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दोनों कोर्स में सीट से बहुत कम आवेदन हुआ है। इन कोर्स में 15 अगस्त तक आवेदन की तिथि है। ऐसे में यूजी ट्रेडिशनल कोर्स में प्रवेश न पाने की स्थिति में कुछ छात्र छात्राएं इन कोर्स में आवेदन कर रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या अभी काफी कम है। स्थिति यह है कि कई ऐसे कालेज हैं जिनकी सीट 60 से 120 है और आवेदन करने वाले दस से भी कम हैं।

-------------

विधि कोर्स में सबसे अधिक आवेदन

यूजी और पीजी प्रोफेशनल कोर्स में सबसे अधिक आवेदन विधि कोर्स के लिए हुआ है। मेरठ जिले में चार वर्षीय बीए एलएलबी में 550 सीट पर 2100 आवेदन हुए हैं। जबकि एलएलबी में 1680 सीट पर 14 हजार दो सौ 56 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शहर के एडेड कालेजों में देखें तो मेरठ कालेज में एलएलबी की 300 सीट पर 5250 आवेदन हुए हैं। एनएएस कालेज में 180 सीट पर 4536 आवेदन हुए हैं। ऐसे में विधि कोर्स में इस बार प्रवेश को लेकर सबसे अधिक मारामारी रहेगी।

Posted By: Inextlive