JAMSHEDPUR: आंध्र एसोसिएशन कदमा की ओर से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में उगादि (तेलुगु समाज का नया वर्ष) में शनिवार की शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इसमें विशाखापट्टनम्म से आये कलाकारों ने आंध्र व तेलांगाना की खुशबू को बिखेरा. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. इसके तेलुगु में साई भजन व भगवान शिव के भजन प्रस्तुत किए गए. बच्चों ने उगादि पर नृत्य प्रस्तुत किया. उंडिपो राधे.(ठहर जाओ राधा), मंच्चि पुरुषे वल्ला.. (अच्छे पुरुष से ही), पच्ची बोट्टू एसिना..(कच्चा कुमकुम लगाने पर भी) जैसे फिल्मी गीत भी गाये गए.

माटी की खुशबू से अवगत कराया

विशाखापट्टनम से आए कलाकारों में मुख्य रूप से राजेश्वरी, रमना पात्र, गोपी कृष्णा व पी वाणि ने अपनी मधुर आवाज से उपस्थित सदस्यों को अपनी माटी की खुशबू से अवगत कराया. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने किया. मौके पर आंध्र एसोसिएशन के अध्यक्ष भानुमूर्ति, महासचिव ओएसपी राव के अलावा बी बापूजी, एम शिवमणि, एम भास्कर राव, आदि नारायण राव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Posted By: Kishor Kumar