यूजीसी ने फाइनल ईयर एग्जाम को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में फाइनल ईयर के एग्जाम सितंबर तक आयोजित किए जा सकते हैं। एग्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में कराए जा सकते हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने यूनिवर्सिटीज और एजूकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा कराए जाने वाले टर्मिनल सेमेस्टर और लास्ट ईयर एग्जाम को लेकर एक रिवाइज्ड गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन में यह एक एडवाइस दी कई है कि लास्ट ईयर एग्जाम सितंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में पूरे हो सकते हैं। एक रिलीज के अनुसार यूजीसी ने स्टेटमेंट में कहा है कि उसने एक्सपर्ट कमेटी द्वारा सुझाई गई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। यूजीसी सारी रिलीवेंट डिटेल भी वह इश्यू करेगायूजीसी की गाइडलांस के मुताबिक टर्मिनल सेमेस्टर (अंतिम)/अंतिम वर्ष की परीक्षाएं विश्वविद्यालयों/संस्थानों द्वारा सितंबर, 2020 में ऑफलाइन (पेन एंड पेपर)/ऑनलाइन / ब्लेंडेड (ऑनलाइन+ऑफलाइन) मोड से आयोजित की जानी चाहिए। यूजीसी ने यह भी कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो यह यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में एडमीशन और एकेडमिक कैलेंडर से रिलेटेड सारी रिलीवेंट डिटेल भी वह इश्यू करेगा।


कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुए थे एग्जाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजीसी ने इससे पहले 29 अप्रैल को जारी गाइडलाइन में सभी यूनिवर्सिटीज और कालेजों से एक से पंद्रह जुलाई के बीच अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने को कहा था। पहले और दूसरे वर्ष के एग्जाम के लिए 15 से 30 जुलाई तक टाइम फिक्स था। इस बीच कोरोना वायरस केसेज को बढ़ता देख कई राज्यों और विश्वविद्यालयों ने मौजूदा परिस्थितियों में परीक्षाएं कराने से हाथ खड़े कर दिए थे।

Posted By: Shweta Mishra