UIDAI Aadhaar Update आधार कार्ड की अहमियत इस बात से जाना जा सकता है कि कोई भी काम इसके बिना बहुत मुश्किल है। अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव कराना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही हैं। UIDAI ने बताया है कि अब से आधार में कोई भी अपडेट कराने के लिए सिर्फ 50 रुपये की फीस भरनी होगी।

कानपुर। आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था यूआईडीएआई आए दिन ट्विटर पर आधार से जुड़ी नई जानकारी देते रहता है। यूआईडीएआई ने लोगों के लिए अब एक और अपनी नई सुविधा की घोषणा की है। यूआईडीएआई ने अपनी एक ट्वीट में लोगों को अपने आधार कार्ड में मल्टीप्ल बदलाव को लेकर दिए जाने वाली फीस के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि अगर आधार में बदलावों के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक मांगा जाता है तो ऑनलाइन इसकी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने सरकारी संस्था ने एक हेल्पलाइन नंबर भी प्रोवाइड किया है।

#AadhaarUpdateChecklist
Whether you update one field or multiple fields in your Aadhaar in one go, charges remain Rs. 50. Do not pay extra. If you were asked to pay more, report the centre by calling our helpline 1947 or filing an online complaint from: https://t.co/alQFnkbjEc pic.twitter.com/JbpJHxRrV4

— Aadhaar (@UIDAI) February 3, 2020शिकायत के लिए इस नंबर को करें डायल

यूआईडीएआई ने सोमवार को ट्वीट किया, 'चाहे आप अपने आधार में किसी भी फील्ड में एक या कई बार अपडेट कराते हैं, 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अतिरिक्त भुगतान न करें। अगर आपको ज्यादा भुगतान करने के लिए कहा जाता है तो हमारी हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करके या ऑनलाइन https://resident.uidai.gov.in/file-complaint. पर शिकायत दर्ज करें।' बता दें कि यह 50 रुपये आधार कार्ड को फिर से प्रिंट कराने के लिए देना है। इसमें कार्ड का प्रिंट, स्पीड पोस्ट का खर्च और जीएसटी भी शामिल हैं। इसका भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता हैं।

Posted By: Mukul Kumar