सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर सिंहस्थ के लिए उज्जैन को संवारा है। शाही स्नान के लिए सुदंर घाट बनाए हैं। व्यवस्थाएं प्रभावित न हों इसके लिए वीआईपी व्यवस्था बेहद सीमित रखी गई है लेकिन कुछ कतिपय कंपनियां वीआईपी को शिप्रा में डूबकी लगाने के लिए सुविधाएं मुहैया करा रही है। इसके लिए 2 हजार से लेकर 4 हजार तक के पैकेज रखे हैं।

ब्रोश्र भी छपवाएं
कई लोगों से संपर्क कर बुकिंग भी की गई है, लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा कि शाही स्नान में उन्हें कितना वीआईपी ट्रीटमेंट मिल पाता है। इंदौर भोपाल जैसे बड़े शहरों मे कंपनियों ने अपने दफ्तर भी खोल रखे हैं और ब्रोश्र भी छपवाएं हैं। सरकार ने सिंहस्थ के दौरान 5 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया है। शिप्रा के घाटों पर मेले के दौरान रात दिन भीड़ रहना तय है। ऐसे में अमीर लोगों को महंगे दाम के एवज में स्नान कराने के लिए कंपनियॉ ऑफर दे रही है। एक कंपनी ने तो पंडितों से अपने आग्रकों को पूजा के लिए भी टाइअप किया है। कंपनी का दावा है कि उन्होंने मंगलनाथ में घाट का कुछ हिस्सा भी रिजर्व कराया है।
ऑफर कैसे-कैसे
उज्जैन की एक होटल में वाहन की पार्किंग फ्री है। कंपनी कस्टमर्स को अपने वाहन से घाट तक ले जाएगी। इतना ही नहीं वैदिक स्नान, कम भीड़ वाले घाट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा वहां पर एक हेल्पर मिलेगा, जो कस्टमर्स के सामान की रखवाली करेगा। पूजन सामग्री भी कंपनी ही मुहैया कराएगी।

तीन पर एक फ्री

नईदुनिया रिपोर्टर ने स्नान की सुविधा देने का दावा करने वाली कंपनी से ग्राहक बनकर संपर्क किया तो कई लुभावने ऑफर दिए गए है। कंपनी की एक्जीकेटिव से यह बात हुई।
रिपोर्टर- किसना पैसा खर्च करना होगा हमें शाही स्नान के लिए
एक्जीकेटिव- प्रति व्यक्ति 2 हजार रुपये लगेंगे।
रिपोर्टर- साथ में दो बच्चे हो तो उनका भी पैसा लगेगा क्या?
एक्जीकेटिव- चार पर एक फ्री का ऑफर है सर। तीन लोगों के आपको 6 हजार रुपये देंगे होंगे। चाहे तो 30 परसेंट देकर अभी बुकिंग करा सकते है। बाकी स्नान के बाद चुका देना।

रिपोर्टर-
इस राशि में गाड़ी की सुविधा भी मिलेगी क्या?
एक्जीकेटिव- नहीं सर,उज्जैन तक आपको आपके व्हीकल से आना होगा। घाट तक ले जाने की व्यवस्था हमारी होगी।

inextlive from Business News Desk

साभार: नई दुनिया

Posted By: Shweta Mishra