10वीं में 76.9 जबकि 12वीं में 80.26 परसेंट रहा रिजल्ट। 12वीं का रिजल्ट 2019 की तुलना में 0.13 परसेंट बेहतर रहा। पूर्णानंद इंटर कॉलेज जसपुर की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने 96.60 परसेंट मार्क्स हासिल कर 12वीं में किया टॉप 10वीं में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 परसेंट मार्क्स के साथ किया टॉप। जिलेवार रिजल्ट में बागेश्वर टॉप देहरादून पिछले पायदान पर रहा।


देहरादून (ब्यूरो)। UK Board 10th, 12th result 2020 : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रिजल्ट जारी किया। इंटरमीडिएट में 80.26 परसेंट जबकि हाईस्कूल में 76.73 परसेंट रिजल्ट रहा है। इंटरमीडिएट में पूर्णानंद इंटर कॉलेज जसपुर की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने 96.60 परसेंट मार्क्स हासिल कर टॉप किया है। जबकि हाईस्कूल में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी 98.20 परसेंट मार्क्स के साथ टॉपर रहे हैं। इंटरमीडिएट में बागेश्वर जिले का प्रदर्शन 90 परसेंट के साथ सबसे पहले पायदान पर रहा है। रुद्रप्रयाग 89.22 परसेंट के साथ दूसरे नम्बर पर है।इंटरमीडिएट में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.63
हाईस्कूल में चम्पावत जिला सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला जिला रहा है। इंटरमीडिएट में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.63 है और बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.68 रहा जबकि हाईस्कूल में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.65 है और बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39 रहा है। उत्तराखंड बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के बाद भी सभी पेपर आयोजित कराए। कंटेनमेंट जोन के करीब छह सौ से अधिक स्टूडेंट्स के तीन परीक्षा में प्राप्त अंकों के एवरेज मार्क्स के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 2.71 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में रजिस्टर्ड थे, इनमें हाईस्कूल में 1.50 लाख जबकि इंटरमीडिएट में 1.21 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया।dehradun@inext.co.in

Posted By: Dehradun Desk