ब्रिटेन में अमेरिकी राजदूत की पत्नी पर एक एक्सीडेंट से जान लेने का आरोप लगाया गया है। दरअसल राजनयिक की पत्नी उस कार दुर्घटना के बाद घर लौटी थीं जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई थी।


लंदन (एएफपी)। ब्रिटिश अधिकारियों ने शुक्रवार को एक अमेरिकी राजनयिक की पत्नी पर आरोप लगाया जो एक कार दुर्घटना में शामिल होने के बाद वापस अमेरिका लौट गई थी। बता दें कि इस दुर्घटना में एक किशोरी की जान चली गई। अन्ना सैकुलस का यह मामला वाशिंगटन के साथ लंदन के घनिष्ठ संबंधों का कांटा रहा है, इस केस को लेकर टीवी पर खूब डिबेट हुए। यह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए एक राजनीतिक सिरदर्द बन गया है, जो यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की वापसी के संभावित नुकसान की भरपाई के लिए वाशिंगटन के साथ व्यापार संबंधों को बढ़ावा दे रहे हैं। अगस्त में हुई थी सड़क दुर्घटना
बता दें कि 19 अगस्त को 'ब्रिटन हैरी डन' नाम के किशोर की मौत हो गई। दरअसल, उसकी मोटरबाइक और सड़क के गलत साइड में चल रही कार के बीच जबरदस्त टक्कर लगी थी। सैकुलस ने अक्टूबर में उस कार को चलाने की बात स्वीकार की लेकिन न्याय का सामना करने के लिए अमेरिका से ब्रिटेन लौटने से साफ इनकार कर दिया। अब ब्रिटन हैरी डन का परिवार सरकार से न्याय की मांग कर रहा है। ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने कहा कि उसने अब मध्य इंग्लैंड के नॉर्थम्पटनशायर में पुलिस को सैक्यूलस की अनुपस्थिति में ही खतरनाक ड्राइविंग से मौत के कारण को लेकर उसपर आरोप तय करने के लिए अधिकृत कर दिया है। बता दें कि नॉर्थम्पटनशायर में ही दुर्घटना हुई थी। अमेरिका में अब चीन के सामानों पर कोई नया टैरिफ नहीं लगाएंगे राष्ट्रपति ट्रंपविदेश मंत्री ने आरोपों को बताया महत्वपूर्णइसी बीच, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब ने आरोपों को 'एक महत्वपूर्ण कदम' बताया है, जो सैकुलस को ब्रिटेन लौटने के लिए प्रेरित करेगा। रैब ने अपने बयान में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सैकुलस को अब सही बात का एहसास होगा। वह ब्रिटेन वापस आकर आपराधिक न्याय प्रक्रिया में सहयोग करेंगी।' डन के माता-पिता, शार्लोट चार्ल्स और टिम डन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से आग्रह किया है कि वे सैकुलस को ब्रिटेन में प्रत्यर्पित करें। ट्रंप ने इस दुर्घटना को भयानक बताया है, उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन में अमेरिकियों के लिए सड़क के बाईं ओर से ड्राइविंग करने में दुर्घटना आम है।

Posted By: Mukul Kumar