ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को यूके के संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की है। उनकी कंजरवेटिव पार्टी ने संसद में 326 सीटें जीतकर बहुमत के आकड़े को पार कर लिया है। अपनी जीत पर उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है।

लंदन (एएनआई)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को यूके के संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। उनकी कंजर्वेटिव पार्टी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में 329 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है, वहीं विपक्षी लेबर पार्टी को 198 सीटें मिली हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, लिबरल डेमोक्रेट्स ने 8 सीटें जीतीं, जबकि स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने स्कॉटलैंड में 45 सीटों के साथ बड़ी बढ़त हासिल की। जीत के बाद जॉनसन ने कहा, 'मैं इस देश के लोगों को एक दिसंबर के चुनाव में मतदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, हालांकि हम यह चुनाव नहीं चाहते थे लेकिन मुझे लगता है कि यह ऐतिहासिक चुनाव बन गया है।'&& &
अब ब्रेक्जिट के साथ आगे बढ़ेंगे पीएम बोरिस
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कंजर्वेटिव के लिए इस जीत का मतलब यह होगा कि वे इस मुद्दे पर एक दूसरे जनमत संग्रह के सभी अवसरों को धता बताते हुए ब्रेक्जिट के साथ आगे बढ़ेंगे। बता दें कि यह चार साल से कुछ अधिक समय में ब्रिटेन का तीसरा आम चुनाव था और जून 2016 के ब्रेक्जिट जनमत संग्रह के बाद दूसरा। इसी बीच, भारत के& प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन को 2019 के आम चुनावों में उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि वह भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिए उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पीएम बोरिस जॉनसन को प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के लिए बहुत-बहुत बधाई। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और भारत-ब्रिटेन संबंधों को गहरा बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहता हूं।'

Many congratulations to PM @BorisJohnson for his return with a thumping majority. I wish him the best and look forward to working together for closer India-UK ties. pic.twitter.com/D95Z7XXRml

— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2019&
ट्रंप ने दी बधाई
इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बोरिस जॉनसन उनकी जीत पर बधाई दी। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'बोरिस जॉनसन को उनके महान जीत पर बधाई! ब्रिटेन और अमेरिका अब ब्रेक्जिट के बाद बड़े पैमाने पर नए व्यापार समझौते को अंजाम देने के लिए स्वतंत्र होंगे। इस सौदे में ईयू के साथ किए जा सकने वाले किसी भी सौदे की तुलना में कहीं अधिक बड़ा और आकर्षक होना है। जश्न मनाओ बोरिस!'

Congratulations to Boris Johnson on his great WIN! Britain and the United States will now be free to strike a massive new Trade Deal after BREXIT. This deal has the potential to be far bigger and more lucrative than any deal that could be made with the E.U. Celebrate Boris!

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 13, 2019 Posted By: Mukul Kumar