ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने अपना भारत दौरा रद कर दिया है। पीएम मोदी को फोन करके उन्होंने इस बात के लिए खेद जताया है। उनका कहना था कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिए उनकी जिम्मेदारी है और ऐसे में उनका देश में मौजूद रहना जरूरी है।


लंदन (राॅयटर्स)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने मंगलवार को अपना भारत दौरान रद कर दिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को इस महीने के आखिर में भारत के दौरे पर आना था। पीएम ने कहा कि महामारी को देखने को अपनी जिम्मेदारी के कारण वे ऐसा कर रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह बात की। उन्होंने फोन पर खेद जताया कि वे इस महीने पहले से आयोजित दौरे में नहीं आ पा रहे हैं।लाॅकडाउन को देखते हुए लिया निर्णय
डाउनिंग स्ट्रीट की प्रवक्ता ने कहा कि देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पिछली रात लाॅकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने कहा कि जरूरी है कि वे यूके में रुके रहें औंर वायरस के नियंत्रण के लिए अपनी जिम्मेदारी पूरी करें। यही वजह है कि ब्रिटेन के पीएम ने जनवरी के अंत में होने वाले भारत के अपने दौरे को रद कर दिया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh