ससंद में माननीयों के अभद्र व्‍यवहार की घटना कई बार सामने आई है। लेकिन इस बार हद तो तब हो गई जब विपक्षी नेताओं ने पीएम को मंच से उठाकर नीचे फेंक दिया।

पीएम हुए शर्मसार
आपने अब तक भारत की संसद में ही हंगामा होते देखा होगा लेकिन इस तरह के हंगामें कई देशों की संसदों में होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक शर्मनाक घटना यूक्रेन में हुई है जहां की संसद में प्रधानमंत्री को ही डायस से उठाकर फेंक दिया गया। खबरों के अनुसार यूक्रेन की संसद में प्रधानमंत्री अर्सेनी यात्सेंइयुक अपनी संकट से घिरी सरकार के रेकॉर्ड का बचाव करते हुए भाषण दे रहे थे। इस बीच प्रेसिडेंट पेट्रो पोरोशेंको दल के एक सदस्य और सांसद ओलेहा बर्ना उठकर आए और मंच के उपर चढ़ गए। देखते ही देखते उन्होंने पहले तो प्रधानमंत्री को गुलदस्ता दिया और उन्हें कमर से पकड़कर उठाया और नीचे उतार दिया।

दोनों गुटों में हाथापाई
उनकी यह हरकत प्रधानमंत्री अर्सेनी की पार्टी के सांसद देख रहे थे और वो बीच-बचाव के लिए दौड़े। कुछ ही देर में दोनों गुटों के सांसद एक दूसरे को लात-घूसों से पीटने में लग गए। काफी देर तक चली इस हाथापाई के बाद मामला शांत हुआ और सभी सांसद अपनी सीटों पर जाकर बैठे। खबरों के अनुसार यूक्रेन की सरकार लगातार विवादों में चल रही है और आशंका है कि यह गिर सकती है।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari