ये तो सभी जानते हें कि मोदी सरकार में मंत्री उमा भारती आमतौर पर हवाई जहाज में सफर करने से कतराती है क्योंकि शायद उन्हें हवाई जहाज से फोबिया है. लेकिन इस वजह से वो रेल यात्रियों को परेशानी में डाल दें ये तो सही नहीं है.


पता चला है कि सोमवार नौ मार्च की रात को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के समर्थकों ने कथित रूप से उन के देर से आने के कारण झांसी स्टेशन पर एक ट्रेन को रोक दिया. उस समय गुरुद्वारा एक्सप्रेस झांसी पहुंची थी. मंत्री कुछ मिनट देर हो गई थीं, इसलिए उनके समर्थकों ने ट्रेन रोकने के लिए चेन पुल कर दिया. और ट्रेन तब तक स्टेशन पर रुकी रही जब तक मंत्री महोदया उसमें सवार नहीं हो गयी. समर्थकों के इस कदम पर ट्रेन में सवार लोगों ने काफी आपत्तिं जताई है. एक आईआईटी स्टूडेंट का तो कहना है कि इस वजह से ट्रेन लेट हरे गयी और एग्जाम छूट गया.


वैसे ये पहली बार नहीं है अपने मंत्री होने की विशेषता का उमा भारती ने लाभ उठाया है. इससे पहले भी अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तब भी उमा मंत्रीमंडल की सदस्यं थीं ओर ऐसे ही एक इंसीडेंट में वो ट्रेन पर लेट चढ़ीं और पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था. कहते हैं कि उमा को हवाई यात्रा से परेशानी होती है जिसके चलते वो ट्रेन से ही ट्रैवल करना पसंद करती हैं. वैसे तो कोई समस्या नहीं है लेकिन जब इसका खामियाजा बाकी यात्रियों को भुगतना पड़ता है तब समस्या होती है.

वैसे इस बारे में उत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी रवि प्रकाश से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्रकार की किसी घटना की जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि मंत्री के लिए ट्रेन रोकने का सवाल ही नहीं है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth