बार्डर पर तो पाकिस्‍तान के नाम शिकस्‍त के रिकॉर्ड दर्ज है पर अब क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्‍तानी खिलाड़ी अपने नाम हार के अनोखे रिकॉर्ड दर्ज करवा रहे हैं। आप को जान कर हैरानी होगी जहां भारतीय खिलाडि़यों के नाम शतक पे शतक लगाने के रिकॉर्ड दर्ज हैं वहीं एक पाकिस्‍तानी क्रिकेटर पर सबसे ज्‍यादा बार जीरो रन पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।


टी20 लीग में हुआ आउटपाकिस्तान में खेली जा रही टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान पाक विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल उमर अकमल टी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गये। उमर अकमल से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज हर्शल गिब्स के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था। पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए अकमल जल्मी हसन की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। अकमल के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
अकमल के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। हर्शल गिब्स 23 बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए थे। उमर अकमल ने 24वीं बार आउट होकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लाहौर कलंदर्स और पेशावर जालमी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पेशावर की टीम के गेंदबाज अकमल जल्मी हसन ने उन्हें आउट कर दिया। उनके विकेट के साथ उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो आज तक कोई नहीं बना सका था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra