वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया। टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया है जिन्होंने पिछले टेस्ट में एक मैच में 10 विकेट लिए थे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। यादव को वनडे टीम में शामिल कर लिया गया। उन्हें चोटिल शार्दुल ठाकुर के बदले टीम में जगह दी गई है। उमेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट लिए थे। मंगलवार को सलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में ठाकुर की जगह यादव को रखा। शार्दुल ठाकुर पैर में चोट के चलते पांच वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताते चलें शार्दुल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट खेलने उतरे थे मगर सिर्फ 10 गेंदे ही फेंक पाए और मैदान से बाहर हो गए।जुलाई 2018 से थे वनडे टीम से बाहर
खैर शार्दुल के बाहर होने से उमेश को फायदा मिला है। 30 साल के तेज गेंदबाज उमेश काफी समय से वनडे टीम में वापसी का इंतजार कर रहे थे। उमेश ने आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जुलाई 2018 में खेला था। यही नहीं एशिया कप में भी उमेश को टीम में जगह नहीं दी गई थी। मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग कर यादव ने अपनी दावेदारी मजबूत कर दी। बता दें उमेश ने 73 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 105 विकेट उनके नाम हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, उमेश ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2010 में वनडे डेब्यू किया था। यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 8 साल हो गए हैं।पहले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और उमेश यादव।जडेजा से गेंद छीनकर कोहली ने पूरे करवाए यादव के 10 विकेट, बीच मैदान हुआ था ऐसाजब स्टेडियम में बैठी फैन से प्यार कर बैठे थे हैदराबाद टेस्ट जीत के हीरो उमेश यादव, जानें उनकी 5 बातें

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari