भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बुधवार को यहां सीरीज का चौथा वनडे खेला जा रहा है। इस दौरान मैदान पर अंपायरिंग कर रहे अंपायर जॉन वार्ड को देखकर हर कोई शॉक्‍ड हो गया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और आरोन फिंच के अलावा अंपायर जॉन वार्ड को हेलमेट पहन कर मैदान पर उतरे हैं। जॉन ने यह कदम अपनी सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए उठाया।


ग्राउंड अंपायरिंग करने उतरेभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज कैनबरा में सीरीज का चौथा वनडे खेला जा रहा है। इस दौरान आज जब मैच शुरू हुआ तो दर्शक अचानक से चौंक गए। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और आरोन फिंच के अलावा 53 वर्षीय अंपायर जॉन वार्ड हेलमेट पहने दिखे। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार कोई अंपायर हेलमेट पहनकर मैदान पर दिखाई दिया। जिससे वह अब इंटरनेशनल मैच में ऐसा करने वाले वो पहले अंपायर बन गए। जॉन वार्ड इस मैच में इंग्लैंड के जॉन केटरबर्ग के साथ ग्राउंड अंपायरिंग करने उतरे हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि वार्ड के इस कदम के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हेलमेट पहनकर अंपायरिंग की परंपरा भी शुरू हो गई। वार्ड इससे पहले छह वनडे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। अंपायर जॉन वार्ड इंटरनेशनल अंपायरिंग में 17 जनवरी 2014 को डेब्यू किया था।


सुरक्षा को ध्यान रखते हुए

इस दौरान वह ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे में अंपायरिंग की थी। इतना ही नहीं जॉन वार्ड अब तक करीब छह टी-20 मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि वार्ड ने यह कदम अपनी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए उठाया है। बताते चलें कि पिछले साल भारत के घरेलू रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान वार्ड सिर में गेंद लग गई थी। पंजाब और तमिलनाडु के बीच खेले गए इस मैच में चोट लगने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह शॉट बरिंदर सरन के बल्ले से निकला था। ऐसे में इस दौरान वह तीन दिन के आराम के बाद लौटे। पिछले शनिवार को बिग बैश लीग में वापसी करते हुए सिडनी में हेलमेट पहनकर अंपायरिंग की थी। उन्होंने मैदान पर हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करने की प्रैक्िटस भी की है।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra