पाकिस्तान को हराकर अंडर 19 इंडियन टीम ने अपने नाम किया एशिया कप कप्तान और संजू के शानदार शतक


संजू का तेज शतक    कप्तान विजय जोल (100) और संजू सैमसन (100) के शानदार शतक की मदद से इंडिया ने शनिवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 40 रन से हराते हुए अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. इंडियन कप्तान जोल ने 120 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए, जबकि संजू ने अपना शतक केवल 87 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरा किया. इन दोनों के शतक की मदद से टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 314 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.जमकर की कोशिश
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम कामरान गुलाम के 89 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से बनाए गए नाबाद 102 रन के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 274 रन ही बना सकी. पिछले साल भी फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था और मैच टाई रहा था. ट्रॉफी रखने का अधिकार पाकिस्तानी टीम को मिला था.अच्छी शुरुआत


पाकिस्तान के कप्तान समी असलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करते हुए सिर्फ 6.4 ओवरों में 65 रन बना डाले, लेकिन फिर अखिल हेरवाडकर 12 रन बनाकर जिया उल हक की गेंद पर आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज अंकुश बैंस ने सात चौकों व एक छक्के से सजी 47 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्हें करामत अली ने आउट किया. इसके बाद जोल और संजू के बीच तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन 180 रन की साझेदारी हुई, जिससे टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया.तीन ओवरों में तीन विकेटपाकिस्तान ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी शुरुआत की थी. उसका पहला विकेट सातवें ओवर में 39 के स्कोर पर गिरा. दूसरे विकेट के लिए भी 38 रन जुड़े. लेकिन इसके बाद लगातार तीन ओवरों में तीन सफलताएं हासिल कर इंडिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली. पाकिस्तान का स्कोर 88 रन पर चार विकेट हो गया. इसके बाद सलामी बल्लेबाज और कप्तान समी असलम और कामरान गुलाम ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी की. समी 35वें ओवर में 87 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट 211 के स्कोर पर गंवाया. इसके बाद पाकिस्तान की पारी की रफ्तार धीमी पड़ गई.शतक पूरा किया

दबाव दूर करने की कोशिश में 45वें ओवर में जफर और 46वें ओवर में करामत अली बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए. इंडिया को 9वीं सफलता 48वें ओवर में मिली. हालांकि कामरान दूसरी छोर से डटे रहे और शतक भी पूरा किया, लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था. इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने तीन, जबकि गनी, चामा मिलिंद और दीपक हुड्डा ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma