अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला गया दूसरा सेमीफाइनल काफी रोचक रहा। भारत ने यह मैच 203 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। पाकिस्‍तान की टीम 69 रनों पर ढेर हो गई। पाक बल्‍लेबाजों को घुटने पर लाने का काम किया इस 19 साल के भारतीय गेंदबाज ने....


69 रनों पर सिमट गई पाकिस्तानआइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम कुल 69 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया और आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। अब फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। आपको बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला मैच खेलकर की थी और उस मुकाबले में भारत ने 100 रन से जीता था। ऐसे में फाइनल मुकाबले के लिए अब भारतीय टीम का मनोबल और ज़्यादा बढ़ गया है।चोटिल होकर की थी वापसी


ईशान पोरेल को अंडर 19 वर्ल्डकप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। उस मैच में वह सिर्फ 4.1 ओवर ही फेंक पाए और चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। पोरेल ने हार नहीं मानी, वह बहुत जल्द चोट से उबर आए। फिट होने के बाद ईशान को क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ उतारा गया। उन्हें इस मैच में कोई विकेट तो नहीं मिला। मगर सेमीफाइनल में पाक बल्लेबाजों की धज्जियां जरूर उड़ा दीं।

भारत को तीन बार U19 वर्ल्डकप दिलाने वाले वो तीन कप्तान अब कहां हैआईपीएल में किसी ने नहीं खरीदादो दिन पहले बेंगलुरु में हुई आईपीएल नीलामी में अंडर 19 टीम से कई खिलाड़ियों को खरीदा गया। मगर ईशान पर किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। ईशान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। वेस्ट बंगाल के हुगली में रहने वाले ईशान की फैमिली खेल जगत से जुड़ी रही है। उनके दादा और पिता कबड्डी खेला करते थे। मगर ईशान ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari