भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शनिवार यानी 3 फरवरी को खेला जाना है। इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन देखा गया। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के कई अनोखे शॉट्स देखने को मिले। हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़यों के बार्रे में बता रहे हैं जो अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच को जिताने में बड़ा योगदान दे सकते हैं।


पृथ्वी शॉ जिता सकते हैं फाइनल मैच बताया जाता है कि पृथ्वी शॉ जब 14 वर्ष के थे, तब उन्होंने 2013 में एक अंतर-विद्यालय हैरिस शिल्ड मैच में 546 रनों की पारी खेलकर एक नया रिकार्ड बना दिया था। संयोगवश, सचिन तेंदुलकर ने भी इसी उम्र में प्रमुखता हासिल की थी। खैर, बता दें कि शॉ इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने पांच विश्व कप मैचों में 77.73 की अवसत से खेलकर 232 रन बना लिए हैं। इसलिए इनके जबरदस्त फॉर्म को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉ फाइनल मैच को जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। शिवम मावी एक जबरदस्त गेंदबाज
कमलेश नागरकोटी की तरह अंडर 19 भारतीय टीम के गेंदबाज शिवम मावी भी इनदिनों फॉर्म में हैं। बता दें कि इन्होने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप में भारत के लिए अब तक 5 मैच खेले हैं। इनमें इन्होंने कुल 8 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मावी ने 45 रन पर 3 विकेट, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 16 रन पर 2 विकेट, जिम्बाब्वे के खिलाफ 30 रन पर एक विकेट, क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 27 रन पर 2 विकेट और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इनके प्रदर्शन को देखकर यही उम्मीद की जा रही है कि ये अपनी गेंदबाज से वर्ल्ड कप के फाइनल को जिता सकते हैं।अभिषेक शर्मा का प्रदर्शनपूर्व क्रिकेटर राज कुमार शर्मा के बेटे और अंडर 19 भारतीय टीम के गेंदबाज अभिषेक शर्मा भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले वर्ल्ड कप के मैचों में इनके प्रदर्शन को देखते हुए यही अनुमान लगाया जा रहा है कि ये भी फाइनल मैच को जिताने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।

Posted By: Mukul Kumar