पोल हटाकर बिजली तारों को अंडरग्राउंट करने पर काम शुरू

पहले फेज में 15 किलोमीटर के दायरे में हो रहा है काम

ALLAHABAD: शहर में लाइन लॉस यानी विद्युत चोरी को रोकने की कवायद शुरू हो गई है। वाराणसी के बाद विद्युत विकास योजना 'आईपीडीएस' के तहत इलाहाबाद में भी अंडरग्राउंड एलटी केबिल बिछाने का काम शुरू हो चुका है। सबसे पहले इस काम को विद्युत नगरीय वितरण खंड कल्याणी देवी से जुड़े करेली व चौक एरिया में कराया जाएगा। इसे एरिया को बिजली चोरी में टॉप पर माना जाता है और कटौती की सबसे ज्यादा शिकायतें भी इसी एरिया से हैं। लाइन लॉस रोक कर आपूर्ति टाइम बढ़ाने पर काम कर रहे बिजली विभाग ने पहले चरण में कल्याणी देवी और उसके आसपास के एरिया को चुना है।

15 किमी में बिछेगी केबिल

आईपीडीएस के तहत प्रथम चरण में कुल 15 किमी एलटी केबिल बिछाए जाने का लक्ष्य है। इसमें करेली, चौक मोहम्मद अली पार्क एरिया को शामिल किया गया है। करेली व चौक इलाके में दस किमी में खंभों पर लगे बिजली के तार हटा दिए जाएंगे। इससे कटिया मारकर बिजली जलाने की परंपरा रुकेगी और तारों में फाल्ट की शिकायतें भी कम हो जाएंगी। इसके बाद कटरा एरिया का नंबर आएगा। यहां पांच किलोमीटर का एरिया कवर किया जाएगा।

छह-छह मीटर पर लगेंगे बॉक्स

करेली, चौक व कटरा में अंडरग्राउंड एलटी केबिल बिछाने के बाद छह-छह मीटर पर केबिल के बॉक्स लगाये जाएंगे। बॉक्स लगाने के लिए सड़क की खोदाई करनी पड़ेगी। लिहाजा अफसरों ने नगर निगम से एनओसी भी प्राप्त कर ली है। बॉक्स की केबिल का सीधा लिंक उपभोक्ताओं के मीटर से होगा।

50379 कनेक्शन धारक हैं मोहम्मद अली पार्क, कल्याणी देवी, करेलाबाग व करेली उपकेन्द्र के अन्तर्गत

124695 किलोवॉट का लोड स्वीकृत है मोहम्मद अली पार्क, कल्याणी देवी, करेलाबाग व करेली सब स्टेशनों को

40 मिलियन यूनिट बिजली की सप्लाई होती है प्रतिमाह

52 फीसदी है लाइन लॉस इन उपकेन्द्रों से प्रतिमाह

अ‌र्द्धकुंभ से पहले यहां होगी व्यवस्था

विद्युत नगरीय वितरण खंड रामबाग

विद्युत नगरीय वितरण खंड नैनी

विद्युत नगरीय वितरण खंड म्योहाल

विद्युत नगरीय वितरण खंड बमरौली

विद्युत नगरीय वितरण खंड टैगोर टाउन

सरकार द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम है। इससे जो लोग बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं, उन्हें अब कनेक्शन लेना होगा। बिजली चोरी पर हर हाल में रोक लग जाएगी।

अखिल भारती

यह बहुत ही अच्छा डिसीजन है। बिजली की चोरी तो रुकेगी ही आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आएगी।

भारतेन्द्र त्रिपाठी

पहले लगने वाली मशीन की क्वालिटी की जांच हो। उसमें कोई चिप तो नहीं लगा सकता है। उसके बाद सब ठीक रहेगा।

भानु प्रताप मिश्रा

यह सही और स्वागत करने वाला फैसला है। इससे शहरी इलाकों में बिजली चोरी में कमी आएगी और हादसे कम होंगे।

नीरा त्रिपाठी

यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है। इसके पहले किसी सरकार ने बिजली चोरी को रोकने का प्रयास नहीं किया था। इससे जरुर लगाम लग जाएगी।

पंकज शर्मा

कथनी और करनी में बहुत अंतर होता है। बिजली चोरी पर अंकुश लगाना सीधी उंगली से घी निकालने के बराबर होगा।

शाह फहद इकबाल

बिजली चोरी रोकने के लिए आईपीडीएस योजना के तहत काम शुरू हो चुका है। नगर निगम से ली जाने वाली स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। काम को पूरा करने के लिए प्राप्त चार माह का वक्त पर्याप्त है।

-आरके यादव,

अधिशाषी अभियंता, विद्युत नगरीय निर्माण खंड प्रथम

Posted By: Inextlive