भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है। मौजूदा समय भारत और इंग्‍लैंड की टीमें टेस्‍ट सीरीज खेल रही हैं। पहला टेस्‍ट भारत भले ही हारते-हारते बच गया। लेकिन इस सीरीज में भारतीय टीम डीआरएस सिस्‍टम के साथ मैदान में उतरी है। यानी कि खिलाड़ी अब फील्‍ड अंपायर के फैसले को चुनौती दे सकता है। मैदान पर अंपायर ही ऐसा व्‍यक्‍ित है जो बिना बोले सिर्फ इशारों में ही अपनी बात कहता है। तो आइए आज जानते हैं अंपायर के किस इशारे का क्‍या है मतलब...



2. Cancel call :- अंपायर जब अपने दोनों हाथों को क्रॉस करके कंधो को छूता है, तो इसे कैंसिल कॉल कहते हैं। इसका मतलब है कि वह अपने द्वारा दिए गए निर्णय को कैंसिल कर रहा होता है। यह तब होता है जब डीआरएस (Decision Review System) के तहत फील्ड अंपायर का निर्णय थर्ड अंपायर के पास जाता है। ऐसे में अगर फील्ड अंपायर का डिसीजन गलत होता है तो वह अपनी गलती मानते हुए कैंसिल कॉल का इशारा करता है।

4. Four :- जब बैट्समैन के बल्ले से गेंद जमीन को छूती हुई सीमा रेखा के पार हो जाती है। तो इसे चौका माना जाता है। इसके लिए अंपायर अपने एक हाथ को सीने के सामने लहराते हुए चौके का इशारा बताता है। 

6. Leg bye :- जब गेंद बल्लेबाज के बैट से न टकराकर शरीर से छूकर गुजरती है और बैट्समैन दौड़कर रन ले लेते हैं तो इसे लेग बॉय रन कहलाते हैं। इसमें अंपायर अपने पैर को हवा में उठाकर घुटना छूकर इसका इशारा करता है।

8. OUT :- जब कोई खिलाड़ी आउट (कैच या बोल्ड या एलबीडब्ल्यू) हो जाता है, तो अंपायर अपनी एक उंगली उठाकर ऊपर की ओर इशारा करता है।

10. Wide :- जब गेंदबाज विकेटों के बाहर एक तय सीमा से बाहर गेंद फेंक देता है, तो इसे वाइड बॉल कहते हैं। अंपायर अपने दोनों हाथों को पंखों की तरह खोलकर वाइड का इशारा करता है।

12. Free Hit : गेंदबाज जब कोई नोबॉल करता है, तो उसके बाद अगली गेंद फ्री हिट होती है। इस गेंद पर बल्लेबाज रन आउट छोड़कर किसी भी तरीके से आउट नहीं दिया जा सकता। फ्री हिट के लिए अंपायर अपने एक हाथ को सिर के ऊपर गोल-गोल घुमाकर इशारा करता है। यह नियम सिर्फ वनडे और टी-20 में मान्य है, टेस्ट में नहीं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari