मल्लिका शेरावत आजकल बेहद खुश हैं इस खुशी की वजह और कोई नहीं बल्‍िक पीएम नरेंद्र मोदी हैं. दरअसल 10 अप्रैल यानी कि शुक्रवार को मोदी और मल्‍लिका के बीच बहुत बड़ा कनेक्‍शन जुड़ने वाला है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां अपना भाषण देंगे वहीं पर मल्‍लिका भी मौजूद होंगी.

ट्वीट करके जाहिर की खुशी
पब्िलसिटी की दीवानी मल्लिका को चर्चा में बने रहने की एक और वजह मिल गई है. उन्हें यूनेस्को की तरफ से एक निमंत्रण मिला है जिसमें उन्हें पेरिस में मोदी को सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है. हालांकि मल्लिका ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया,  'इस निमंत्रण से अभिभूत हूं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए बेताब हूं.'

Feel honored to be invited, looking forward to hearing our Prime Minister Shri Narendra Modi s speech. pic.twitter.com/5MzEjm1jMM

— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) April 9, 2015


क्या हो सकेगी मुलाकात
मल्लिका ने उन्हें निमंत्रण की तस्वीर भी टि्वटर पर पोस्ट की है. इसके मुताबिक शुक्रवार की दोपहर नरेंद्र मोदी यूनेस्को हाउस में अपना भाषण देंगे. इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी दीवानगी को मल्लिका कई मौकों पर जाहिर कर चुकी हैं. अब देखना ये है कि वो मोदी से मिल भी पाती हैं या नहीं!

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari