PATNA: कार्रवाई के डर से अधिकांश अनफिट गाडि़यां शहर की सड़कों से गायब हो गई हैं। इसी वजह फिटनेस और प्रदूषण जांच का अभियान बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि फिटनेस और प्रदूषण की जांच का अभियान 31 अगस्त तक चलना है। इस कारण बड़ी संख्या में वाहन जांच स्थल की तरफ नहीं जा रहे हैं। अभियान के दौरान जांच में अब तक 16 अनफिट व्यावसायिक वाहनों को पकड़ा गया है। बुधवार को चार वाहन जांच दल की चपेट में आ गए। इस दौरान कुल 53 वाहनों की जांच की गई। इनमें से नौ वाहनों का प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं था।

कोर्ट के आदेश पर जांच

अनफिट वाहनों पर 12 हजार एक सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। 17 अगस्त से चल रहे अभियान में अब तक प्रदूषण प्रमाण पत्र विहीन 37 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर वाहनों की जांच कराई जा रही है। अब हर तरह से फिट वाहनों का ही परिचालन सड़क पर संभव है।

Posted By: Inextlive