मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आने के बाद लोग उसका अपने-अपने हिसाब से रिव्यू कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मिडिल क्लास के रिएक्शन तो काफी मजेदार हैं। यहां देखें बजट को लेकर लोगों का रिएक्शन...

कानपुर। शुभम ने मिस्टर बीन के कार्टून स्ट्रिप ट्वीट करते हुए लिखा लिखा है कि मिडिल क्लास बजट से अपने लिए फायदे की घोषणा का इंतजार कुछ ऐसे कर रहा है।

Middle class is waiting for the benefits for them in the budget #Budget2019 pic.twitter.com/sdrOJBjFVR

— Subham (@subhsays) July 5, 2019
अंकित देशपांडे ने आधार और पैन को लेकर डबल रोल स्पाइडरमैन का कार्टून स्ट्रिप ट्वीट किया है।

#Budget2019 update pic.twitter.com/7wkMxthFIF

— Aniket Deshpande (@aniket0608) July 5, 2019धवन काडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हारते हुए देख कर एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है 'मिडिल क्लास' रिएक्शन।

middle class's reaction..!! #Budget2019 #BudgetForNewIndia pic.twitter.com/bi7OfhKnzv

— Dhavan Kadia (@dhaone110) July 5, 2019


आशीष कुलकर्णी ने ट्वीट किया है कि सीए की तैयारी करने वाले छात्र बहुत खुश हैं क्योंकि परीक्षा की तैयारी के लिए इस बजट में ऐसा कुछ नहीं है।

CA students will be very happy with this Budget as there is nothing in it for them to prepare for exams #Budget2019🙂

— Ashish Kulkarni (@Kulkarni1988) July 5, 2019

सुल्तान कसाई स्टैंडअप काॅमेडी शो के एक सीन को ट्वीट करते हुए लिखते हैं, 'जब काॅमन मैन बजट 2019 पर बात करते हैं।'

When comman man talks about #Budget2019
Budget Experts~ pic.twitter.com/WXw6xrCM7u

— SULTAN (कसाई) (@TwoOOTwo) July 5, 2019
अंकुश माली एक फील्म का सीन ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि बजट सुनने के बाद लोगों को कुछ समझ तो नहीं आया लेकिन सुन के अच्छा लगा।

After hearing the budget people be like.....
#Budget2019 pic.twitter.com/XPpMo6NJDc

— Ankush Mali™ (@AnkushMali5) July 5, 2019
कबीरा स्पीकिंग ने दोपहर 12.42 बजे ट्वीट करते हुए लिखा कि आधे बजट की घोषणा हो चुकी है। नेट फ्लीक्स, प्राइम और हाॅटस्टार के वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर सब्सिडी की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। क्या यह वही भारत है जहां हम रहना चाहते हैं।

Half of budget has been declared, still there is no announcement on subsidy for annual subscription of Netflix, Prime and Hotstar. Is this the india we want to live in ? #Budget2019

— Kabira Speaking (@thewordsofshiva) July 5, 2019

Union Budget 2019 : जानें क्या हुआ सस्ता और क्या मंहगा, आ गया मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट
फनी बावा 'हेरा फेरी' फिल्म का एक सीन ट्वीट करते हुए लिखते हैं, 'मिडिल क्लास ने जब बजट 2019 देखा।'

Middle class person seeing the #Budget2019 pic.twitter.com/Ex46BkInK4

— Funny Bawa (@hasnekathakya) July 5, 2019 

 

 

 

 

 

 

Posted By: Shweta Mishra