वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार का आम बजट पेश किया। इसमें सरकार ने वर्ल्ड क्लाॅस इंस्टीट्यूशन के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए कहा कि मोदी सरकार नई शिक्षा नीति लागू करने जा रही। इसके अलावा वर्ल्ड क्लाॅस इंस्टीट्यूशंस के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जाएगा। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा आयोग के लिए कानून का एक मसौदा पेश किया जाएगा।भारत में शैक्षिक केंद्र बनने की संभावना है, उन्होंने विदेशी छात्रों को भारत में अध्ययन के लिए आकर्षित करने के लिए स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम का कार्यक्रम का प्रस्ताव पेश करते हुए यह बात कही।राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड की स्थापना की जाएगी
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि खेलो इंडिया योजना के तहत एक राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड की स्थापना की जाएगी। महात्मा गांधी के विचारों के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिए, सीतारमण ने कहा कि एक 'गांधी-पीडिया' विकसित किया जा रहा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari