वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया। एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे विकसित भारत के निर्माण का बजट बताया। वहीं राहुल गांधी ने इसे अमृत काल नहीं बल्‍कि मित्र काल बजट कहा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को "अमृत काल के पहला बजट" की सराहना की और कहा कि यह एक विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव रखेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट वंचितों को प्राथमिकता देता है और आकांक्षी समाज, किसानों और मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करेगा। पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश में कहा, "अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव तैयार करेगा। इसमें वंचितों को प्राथमिकता दी गई है। यह बजट गरीब लोगों, मध्यम वर्ग के लोगों और किसानों सहित एक महत्वाकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा। मैं निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं।"

This year's Budget infuses new energy to India's development trajectory. #AmritKaalBudget https://t.co/lyV2SMgvvs

— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2023

गुजरात सीएम ने की सराहना
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट देश के गरीबों, वंचितों और मध्यम वर्ग को विकास के नए अवसर देकर उनकी उम्मीदों और अपेक्षाओं को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि बजट "अमृत काल" में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का प्रतीक है, जिसे सरकार द्वारा भारत की स्वतंत्रता शताब्दी तक 25 साल की अवधि के रूप में संदर्भित किया गया है। न्होंने कहा माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर गुजराती में एक संदेश में कहा, "सात पहलुओं को प्राथमिकता देते हुए - 'सप्तऋषि' - समावेशी विकास, अंतिम-मील वितरण, बुनियादी ढांचा और निवेश, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र और देशवासियों की क्षमता को उजागर करते हुए, यह बजट भारत के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।"

દેશના ગરીબ, વંચિત, મધ્યમ વર્ગને વિકાસના અનેક નવીન અવસરો આપીને તેમની આશા-અપેક્ષા સંતોષતું તથા અમૃતકાળમાં ભારતને “વિકસિત રાષ્ટ્ર” બનાવવાની માન. પ્રધાનમંત્રીશ્રીની સંકલ્પના ચરિતાર્થ કરતું બજેટ રજૂ કરવા બદલ માન. કેન્દ્રીય નાણામંત્રી શ્રીમતી નિર્મલા સીતારમણને અભિનંદન પાઠવું છું.

— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) February 1, 2023

अमृत काल नहीं बल्‍कि मित्र काल बजट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि नवीनतम केंद्रीय बजट साबित करता है कि सरकार के पास "भारत के भविष्य के निर्माण के लिए कोई रोडमैप नहीं है"। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "यह अमृत काल नहीं बल्‍कि मित्र काल बजट है। रोजगार सृजित करने के लिए कोई विजन नहीं है, महंगाई से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है, असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं है 1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक हैं, 50% सबसे गरीब 64% जीएसटी का भुगतान करते हैं, 42% युवा बेरोजगार हैं- फिर भी, पीएम कुछ नहीं करते। यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।"

&Mitr Kaal&य Budget has:
NO vision to create Jobs
NO plan to tackle Mehngai
NO intent to stem Inequality
1% richest own 40% wealth, 50% poorest pay 64% of GST, 42% youth are unemployed- yet, PM doesn&यt Care!
This Budget proves Govt has NO roadmap to build India&यs future.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2023

केंद्रीय बजट को "निर्मम" करार दिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को केंद्रीय बजट को "निर्मम" करार दिया और कहा कि इसमें किसानों की आय दोगुनी करने, रोजगार के अवसर पैदा करने और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के प्रावधानों का अभाव है। उन्होंने भारतीय रेलवे के लिए बजटीय आवंटन (2.4 लाख करोड़ रुपये) के बारे में भी आश्चर्य जताया और पूछा कि क्या केंद्र राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर को हवाई अड्डों की तरह पुनर्निर्मित करने के बाद बेचने की योजना बना रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा, “इसे (बजट) निर्मला जी का &निर्मम&य बजट कहा जा सकता है। इसमें न तो युवाओं के लिए कुछ है और न महिलाओं के लिए। इसमें किसानों की आय दोगुनी करने और अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति समुदायों के कल्याण के लिए कोई प्रावधान नहीं है। यह बजट केवल चुनावों को देखते हुए तैयार किया गया है।'

केंद्र सरकार बहुत ही निर्मम बजट लेकर आयी है।
क्या अब रेलवे को निजी हाथों में बेचने की तैयारी चल रही है? #Budget2023 pic.twitter.com/qXanfKERCR

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 1, 2023
मध्‍यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'पूंजीगत व्यय बजट को 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करने से बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा, भारत की विकास क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और नौकरियां पैदा होंगी। पूंजी निवेश परिव्यय में वृद्धि से अर्थव्यवस्था में गुणक प्रभाव पड़ेगा। #अमृतकालबजट


The increase of capital expenditure budget by 33% to Rs.10 lakh cr will provide a boost to infrastructure, unleash India's growth potential and create jobs. The increase in capital investment outlay will kick in a multiplier effect in the economy. #AmritKaalBudget

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 1, 2023
स्‍मृति इरानी ने भी बजट की तारीफ करते हुए लिखा, 'पीएम और वित्‍त मंत्री को बधाई। सही मायने में #AmritKaalBudget समावेशी विकास का प्रतीक है और आर्थिक बुनियादी बातों को मजबूत करता है। इन्फ्रा, तकनीक, हरित ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों पर दिया गया जोर एक मजबूत कल के लिए भारत के विकास को संस्थागत करेगा।' Congratulations to PM @narendramodi Ji & FM @nsitharaman Ji for a truly #AmritKaalBudget epitomising inclusive development & reinforcing economic fundamentals. Emphasis given to infra, tech, green energy & other areas will institutionalise India&यs growth for a stronger tomorrow.

— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 1, 2023
उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी बजट की सराहना की। केंद्रीय बजट 2023-24 पर... pic.twitter.com/LkZvGaxhik

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2023
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'इस वर्ष का बजट भी कोई ज्यादा अलग नहीं। पिछले साल की कमियाँ कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की फिर से झड़ी लगा देती है जबकि जमीनी हकीकत में 100 करोड़ से अधिक जनता का जीवन वैसेे ही दाव पर लगा रहता है जैसे पहले था। लोग उम्मीदों के सहारे जीते हैं, लेकिन झूठी उम्मीदें क्यों?
2. इस वर्ष का बजट भी कोई ज्यादा अलग नहीं। पिछले साल की कमियाँ कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की फिर से झड़ी लगा देती है जबकि जमीनी हकीकत में 100 करोड़ से अधिक जनता का जीवन वैसेे ही दाव पर लगा रहता है जैसे पहले था। लोग उम्मीदों के सहारे जीते हैं, लेकिन झूठी उम्मीदें क्यों? 2/4

— Mayawati (@Mayawati) February 1, 2023

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari