Union Budget 2023 : केंद्रीय बजट एक बार फिर पेपरलेस मोड में पेश होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Union Budget 2023 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी। पिछले दो बार की तरह इस बार भी बजट पेपरलेस मोड में पेश किया जाएगा। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, "1 फरवरी, 2023 को संसद में वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज एंड्रॉइड और ऐप्पल ओएस दोनों प्लेटफार्मों पर केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे। केंद्रीय बजट 2023 पेश होने के लिए तैयार हो चुका है। बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला हलवा समारोह केंद्रीय वित्त मंत्रालय मुख्यालय, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली में आयोजित किया जा चुका है।

हलवे की मिठास से बजट का अंदाजा लगता
वित्त मंत्री हलवा रस्म की शुरुआत कढाई में हलवे को हिलाकर करते हैं और फिर इसे राष्ट्रीय राजधानी में मंत्रालय के मुख्यालय में सहयोगियों को परोसते हैं। कहा जाता है कि हलवे की मिठास से बजट का अंदाजा लग जाता है। संसद में बजट प्रस्तुति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संसद सदस्यों (सांसदों) और आम जनता द्वारा बजट डाक्यूमेंट की प्राॅब्लम फ्री पहुंच के लिए पिछले साल एक "केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप" भी लॉन्च किया गया था।

पिछले साल हलवा समारोह नहीं हुआ था
इस साल का बजट इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि यह अप्रैल-मई 2024 में होने वाले अगले संसदीय चुनावों से पहले पीएम मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। पिछले साल कोविड के कारण प्रथागत हलवा समारोह का आयोजन नहीं हुआ था। इसके बजाय कोर स्टाफ को उनके कार्यस्थलों पर "लॉक-इन" होने के कारण मिठाई दी गयी थी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय नीति आयोग और संबंधित मंत्रालयों के परामर्श से बजट तैयार करता है।

Posted By: Chandramohan Mishra