केंद्रीय कैबिनेट की आज बुधवार को बैठक होगी। पीएम नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों की मानें तो देश की शिक्षा नीति पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है


नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज होगी। बुधवार को होने वाले ही इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। खास बात तो यह है कि बैठक यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के आवास पर होगी। सूत्रों के मुताबिक इस कैबिनेट मीटिंग में नई शिक्षा नीति पर मुहर लग सकती है। इस साल फरवरी में जारी किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई एजुकेशन पॉलिसी को जल्द ही लागू किए जाने का ऐलान किया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इससे पहले बीती 8 जुलाई को मुलाकात की थी। पिछली बैठक में मंत्रिमंडल ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार को पांच महीने के लिए मंजूरी दी थी। पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि इस योजना के तहत 81 करोड़ लोगों के बीच 203 लाख टन अनाज वितरित किया जाएगा।


अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी थी

इसके अलवा मंत्रिमंडल ने अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी थी। इस स्कीम में शहरी प्रवासियों और गरीबों के लिए किराये के घर विकसित किये जाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना/आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मिल रहे 24 प्रतिशत ईपीएफ योगदान (12 प्रतिशत कर्मचारी शेयर और 12 प्रतिशत नियोक्ता शेयर) के विस्तार को भी मंजूरी दी थी। इसे जून से अगस्त 2020 तक 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

Posted By: Shweta Mishra