देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने होम आइसोलेशन पर जाने की छूट दी है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों के साथ गाइडलान जारी की है...

नई दिल्ली (एएनआई) देश में कोरोना वायरस के मामलों के बीच कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों वाले मरीजों को होम आइसोलेशन पर जाने की छूट दी जा रही है। हालांकि इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने दिशा निर्देश भी जारी किए हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने देखभाल करने वालों और रोगियों को निर्देश भी दिए हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामले 24 घंटे में 4,213 मामले बढ़े हैं। सोमवार तक देश में 67,152 मामले दर्ज किए गए है। वहीं इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,206 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 44,029 है। वहीं 20,916 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि एक रोगी पलायन कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस प्रकार लगभग 31.15 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

इन दिशा-निर्देशों का पालन करना बहुत जरूरी

डॉक्टर देंगे घर जाने की परमीशन

कोई भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में तभी जा सकता है जब डॉक्टर अपनी रिपोर्ट में मरीज जो घर जाने की इजाजत देंगे।

गाइडलाइन का पालन करना होगा

होम आइसोलेशन में जाने वाले मरीज को एक फॉर्म भरना होगा और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी जाने वाली गाइडलाइन का पालन करना होगा।

आइसोलेशन की सुविधा होना बहुत जरूरी

मंत्रालय की गाइड लाइन के मुताबिक मरीज के पास घर पर आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध होना जरूरी है।

पीड़ित की देखरेख में रहे हर वक्त एक व्यक्ति

होम आइसोलेशन में एक आदमी 24 घंटे कोरोना वायरस पीड़ित के साथ रहने वाला होना चाहिए।

समय-समय पर मरीज की सेहत की जांचस दाैरान समय-समय पर मरीज की सेहत की जांच की जाएगी और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को उसकी रिपोर्ट बताई जाएगी।

अस्पताल के कांटैक्ट में रहना होगा

कोरोना वायरस पीड़ित को हर समय अस्पताल के कांटैक्ट में रहना होगा और हर दिक्कत की जानकारी अस्पताल को देते रहना होगा।

आरोग्य सेतु एप होना बहुत जरूरी

इसके अलावा कोरोना पाॅजिटिव मरीज के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप होना बहुत जरूरी है।

कोरोना पाॅजिटिव मरीज की निगरानी

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समय-समय पर कोरोना पाॅजिटिव मरीज की निगरानी करेंगे।

मेडिकल मास्क का उपयोग करना चाहिए

रोगी को हर समय ट्रिपल-लेयर मेडिकल मास्क का उपयोग करना चाहिए। रोगी को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा।

डिस्पोजेबल पेपर तौलिए का इस्तेमाल करें

साबुन और पानी का उपयोग करने के बाद, हाथों को सुखाने के लिए डिस्पोजेबल पेपर तौलिए का उपयोग करना होगा।

Posted By: Shweta Mishra