केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति ने एक चुनावी रैली के दौरान विवादास्‍पद बयान देकर बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया है. इस बयान के चलते विपक्षी पार्टियों को बीजेपी पर हमला बोलने का मौका मिल गया है.


केंद्रीय मंत्री का विवादास्पद बयानमोदी सरकार में कैबिनेट विस्तार के बाद केंद्रीय मंत्री बनी साध्वी निरंजन ज्योति ने दिल्ली में एक चुनावी सभा के दौरान बेहद विवादास्पद बयान दे डाला है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए निरंजन ज्योति ने कहा कि अब दिल्ली के वोटरों को तय करना है कि इस बार दिल्ली में रामजादों की सरकार बनेगी या हरा*जादों की सरकार. निरंजन ने यह बयान कल दिया था.दामाद पर भी साधा निशाना


इस चुनावी सभा में निरंजन ज्योति ने गांधी परिवार के ऊपर भी निशाना साधने की कोशिश की. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भी बयान दिए. इसके साथ ही ज्योती ने सवाल उठाते हुए कहा कि मां-बेटे की सरकार में दामाद अरबपति कैसे बन गया. गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा भंग हो चुकी है और राजनीतिक दलों का प्रचार जोरों पर है. इसी सिलसिले में निरंजना भी बीजेपी की एक चुनावी सभा में पहुंची थीं और इस तरह का बयान दे डाला. कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस बयान पर बेहद अफसोस जताते हुई इसकी कड़ी निंदा की है. अल्वी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को इसमें दखल देना चाहिए. अल्वी ने कहा कि बीजेपी इसी तरह की नफरत की राजनीति करती है. यूपी में भी बीजेपी ने यही किया. ये पूरी सरकार का भाषण है, अकेले मंत्री का नहीं है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra