इलाहाबाद प्रवास के दूसरे दिन सर्किट हाउस में बिताया दिन

ALLAHABAD: केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने प्रयाग प्रवास का दूसरा दिन सर्किट हाउस में बिताया। इस दौरान उन्होंने चुनिंदा करीबियों के साथ ही मुलाकात की। हालांकि, यह गोपनीय रहा कि किन मामलों को लेकर उनकी मंत्रणा चलती रही। शुक्रवार को उनसे मिलने वालों में योगेश शुक्ल, अनामिका चौधरी, संजय चतुर्वेदी, शशांक शेखर पांडेय, डॉ। प्रमोद शर्मा, रामजी अग्रहरि, दत्तात्रेय पांडेय, सनी सिंह, आशीष गुप्त सहित दूसरे भाजपा नेता शामिल रहे।

पहले बता दिया था व्यक्तिगत यात्रा

उधर, उमा भारती ने इलाहाबाद आने से पहले इसे व्यक्तिगत यात्रा बता दिया था। जिसके राजनीतिक मायने नही निकाले जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अगले तीन साल तक चुनाव नही लड़ेंगी। आठ मई को वह स्वच्छता मंत्रालय की ओर से झूंसी में चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान का भी हिस्सा बनेंगी। हालांकि उनके सर्किट हाउस में ठहरने के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जाते रहे। इसमें फूलपुर आम चुनाव 2019 भी शामिल रहा।

Posted By: Inextlive