केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने पहली बार इलाहाबाद में मनाया जन्मदिन

ALLAHABAD: केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने अपना 59वां जन्मदिन गुरुवार को इलाहाबाद में मनाया। खास बात ये रही कि उन्होंने बिना किसी ताम झाम के अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मंदिरों की परिक्रमा की। उमा भारती ने वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला व पूर्व डिप्टी मेयर अनामिका चौधरी के साथ सबसे पहले दारागंज स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में पूजन-अर्चन किया। इसके बाद संगम नोज स्थित लेटे हनुमान जी मंदिर में पवनसुत की आरती उतारी, बक्शी कला स्थित नागवासुकि मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया। वापसी में अलोपीबाग स्थित मां अलोपशंकरी मंदिर में जाकर मां का पालना छूकर मत्था टेका।

स्वामी वासुदेवानंद से लिया आशीर्वाद

अलोपशंकरी मंदिर से निकलकर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती सीधे शंकराचार्य आश्रम में पहुंची। वहां उन्होंने स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का पैर छूकर आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद हुए भव्य समारोह में गंगा विचार मंच के पदाधिकारियों ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मंच की प्रांत संयोजिका अनामिका चौधरी, राजेश शर्मा, गगन निषाद, हेमंत पांडेय, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive