केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इलाहाबाद में स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

सड़क, पानी और बिजली है सरकार की प्राथमिकता

ALLAHABAD: दारागंज स्थित नागवासुकी मंदिर भविष्य में अति विशिष्ट दार्शनिक स्थलों में शामिल होगा। इसकी घोषणा केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने की। वह यहां गंगा पुत्र भीष्म पितामह स्थल व नागवासुकी मंदिर पर आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं।

स्वच्छता है सरकार का संकल्प

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद का प्राचीन नागवासुकी मंदिर पौराणिक मान्यताओं को संजोए हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सड़क पानी और बिजली सहित शिक्षा व बुनियादी समस्याओं को खत्म करना है। स्वच्छता सरकार का संकल्प है। उमा भारती ने कहा कि आम जनता संकल्प ले ले तो पूरा देश साफ हो सकता है। कार्यक्रम की संयोजिका पूर्व मेयर अनामिका चौधरी ने आभार प्रकट किया।

सेल्फी लेने पर जताई नाराजगी

कार्यक्रम के दौरान सेल्फी लेने के लिए कार्यकर्ताओं में हुई धक्का मुक्की पर उमा भारती ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सेल्फी के चक्कर में मैं दर्शन भी नहीं कर पाई। मंगलवार शाम 5:30 बजे सबसे पहले गंगा पुत्र भीष्म पितामह स्थल पर दर्शन और आरती की। इसके बाद उन्होंने नागवासुकी मंदिर में भगवान नागवासुकी का पूजन किया।

Posted By: Inextlive