शहर के 56 केन्द्रों पर हुई संघ लोक सेवा आयोग की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी परीक्षा

ALLAHABAD: संघ लोक सेवा आयोग की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी परीक्षा 2018 रविवार को शहर के 56 केन्द्रों पर आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक हुई। इसमें मैथ्स से 120 प्रश्न पूछे गए। इन्हें हल करने में अभ्यर्थियों को पसीना छूट गया। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित हुई। इसमें सामान्य अध्ययन के अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को राहत दी। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 19 मजिस्ट्रेट व एडीएम स्तर के तीन अधिकारियों की तैनाती की गई थी।

एनडीए एग्जाम

24366 अभ्यर्थी पंजीकृत थे

15098 अभ्यर्थी पहली पाली में परीक्षा

14969 दूसरी पाली में आए

यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2018

30486 अभ्यर्थी पंजीकृत थे

51 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे

21938 पहली पाली की परीक्षा में आए

4855 अभ्यर्थी और दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल हुए

Posted By: Inextlive