i good news

-यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सेंट्रल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्स में

असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए निकाली है वैकेंसी

-कुल 398 पदों के लिए शुरु हो गए हैं ऑनलाइन आवेदन

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: संघ लोक सेवा आयोग ने सेंट्रल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस एग्जाम के तहत केन्द्रीय सुरक्षा बलों में होने वाली भर्ती के लिए कुल 398 पदों पर भर्तियां निकाली गयी हैं। इन पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

कई शहरों में होगी परीक्षा

यूपीएससी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये भर्तियां बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में खाली पड़े असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए होंगी। इसकी परीक्षा की पात्रता रखने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की तारीख 21 मई तक है। इस भर्ती से जुड़ी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। इलाहाबाद समेत देश के अलग अलग शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

याद रखने वाली तारीख

-आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है।

-21 मई है आवेदन करने की अंतिम तारीख।

-21 मई तक ही जमा हो सकती है आवेदन की फीस।

-12 अगस्त 2018 को होगी लिखित परीक्षा

-03 सप्ताह पूर्व एग्जाम के आएगा ऑनलाइन एडमिट कार्ड।

उम्र सीमा

-आयु सीमा न्यूनतम 20 साल तथा अधिकतम 25 साल

-एससी तथा एसटी को 05 साल की अतिरिक्त छूट

-ओबीसी को 03 साल की अतिरिक्त छूट

जानें कैसे करें आवेदन

-सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें।

-यहां दी गई सूचना को अच्छे से पढ़ें।

-ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।

-सभी आवश्यक जानकारियां भरें।

-सभी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

-आवेदन फीस भरें।

-ऑनलाइन आवेदन जमा करें।

-आवेदन करने के बाद उसका प्रिंटआउट लें।

कुल पदों की जानकारी

60 पोस्ट बीएसएफ

179 पोस्ट सीआरपीएफ

84 पोस्ट सीआईएसएफ

46 पोस्ट आईटीबीपी

29 पोस्ट एसएसबी

398 कुल वैकेंसी

इन नम्बरों पर ले सकते हैं जानकारी

-011-23385271

-011-23381125

-011-23098543

-इन नम्बरों पर रोजाना 10 से 05 बजे तक कर सकते हैं सम्पर्क

एग्जामिनेशन स्कीम एंड सेलेक्शन

-इसके पेपर वन की परीक्षा 10 से 12 एवं पेपर टू की परीक्षा 02 से 05 बजे के बीच होगी।

-पेपर वन में जनरल एबिलिटी एंड इंटेलिजेंस के 250 अंकों के सवाल होंगे।

-यह पेपर ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाईस आंसर पर बेस्ड होगा।

-वहीं सेकेंड पेपर जनरल स्टडीज, एसे एंड कम्प्रेहन्सन का 200 अंकों का होगा।

-पेपर वन में मिनिमम क्वालीफाइंग मा‌र्क्स पाने वालों के ही पेपर टू का मूल्यांकन किया जायेगा।

-इसके बाद मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में क्वालीफाई करने वालों को ही इंटरव्यू के लिए कॉल किया जायेगा।

-इंटरव्यू 150 अंकों का होगा।

-अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर होगा।

Posted By: Inextlive