संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा देने वालों के लिए खुश खबरी है। शनिवार को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं।


मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करनी होगीनई दिल्ली (पीटीआई)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के लिए किया जाने वाला इंतजार फाइनली खत्म हो गया है।सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट शनिवार की शाम को डिक्लेयर कर दिए गए हैं। यूपीएससी के मुताबिक परीक्षा के पूरे नतीजे उसकी आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in इन पर लाॅगिन करके आसानी से देखे जा सकते हैं। सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा विगत तीन जून को आयोजित हुई थी। वहीं अब यूपीएससी का कहना है कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के बाद सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए की तैयारी शुरू करनी होगी। जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी
यूपीएससी के मुताबिक सभी सफल परीक्षार्थियों को विस्तृत आवेदन फार्म (डीएएफ) को भर कर फिर से आवेदन करने करने के लिए कहा गया है। सफल परीक्षार्थियों को ऑनलाइन डीएएफ भरने से पहले वेबसाइट के संबंधित पेज पर खुद को रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा। वहीं मुख्य परीक्षा के करीब तीन हफ्ते पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर मेन्स का टाइमटेबल और ई-एडमिट कार्ड अपलोड हो जाएगा।इसके साथ ही यह भी कहा कि परीक्षार्थियों को उनके अंक, कटऑफ अंक और स्क्रीनिंग टेस्ट की उत्तर कुंजी सिविल सेवा परीक्षा, 2018 के अंतिम नतीजे आने के बाद ही मिलेगी। सारी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।02 जून को सिविल सर्विसेस प्री, सितम्बर में मेंस

UPSC सिविल सर्विसेज रिजल्ट: अनुदीप ने किया टॉप, दूसरे स्थान पर अनु तो नौवें पर सौम्या ने मारी बाजी

Posted By: Shweta Mishra