क्रिकेट में पगबाधा एलबीडब्ल्यू यानी कि लेग बिफोर विकेट को लेकर हाल ही में एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड बना है। इसमें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम जुड़ गया है। पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के साथ चले रहे टेस्‍ट मैच में वह एलबीडब्‍लू हुए हैं। जिससे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10000वां अवसर है। आइए जानें क्रिकेट दुनिया में एलबीडब्‍लू का इतिहास...


2030 खिलाड़ी शिकार दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहा मैच 2243वां टेस्ट है। जिससे इसमें एलबीडब्लू का शिकार हुए हाशिम अमला 10,000वें खिलाड़ी हैं। जबकि क्रिकेट की दुनिया में पहली बार पगबाधा आउट होने वाले खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड के जार्ज इलियट का नाम लिया जाता है। 1877 में पहले टेस्ट मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के नैट थामसन ने उन्हें एलबीडब्लू किया था। सबसे खास बात तो यह है कि अब तक सबसे ज्यादा बल्लेबाज इंग्लैंड के ही एलबीडब्लू आउट हुए हैं। उसके अब तक 2030 खिलाड़ी इसका शिकार हुए। क्रिकेट को होस्ट किया


इसके साथ ही अगर मेजबान देशों की यानी जिन देशों ने क्रिकेट को होस्ट किया। इस दौरान उनके खिलाड़ियों के एलबीडब्लू होने का रिकॉर्ड भी काफी रोचक है। इसमें भी सबसे पहले इंग्लैंड का ही नाम हैं। इंग्लैंड में  2110 बल्लेबाज, आस्ट्रेलिया में 1533, भारत में 1251, वेस्टइंडीज में 1111 खिलाड़ी एलबीडब्लू हुए हैं। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका 885, पाकिस्तान 794, न्यूजीलैंड  792, श्रीलंका  708, बांग्लादेश, 309, जिम्बाब्वे 300 और यूएई 207 एलबीडब्लू बल्लेबाजों के साथ इस सूची में शामिल हैं। क्रिसमस सेलीब्रेशन में क्या हुआ कि देखते ही देखते जम गए सभी भारतीय खिलाड़ी

ऐसे होते एलबीडब्लू बतादें कि 1877 में टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत के बाद से लेकर अब तक 2243 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका आमने-सामने हैं। जिसमें अगर खिलाड़ियों के आउट होने के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 40,460 खिलाड़ी कैच से आउट हुए हैं। 14545 बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए हैं। वहीं इसके बाद एलबीडब्ल्यू का रिकॉर्ड है। क्रिकेट के खेल में एलबीडब्ल्यू आउट होने का मतलब खिलाड़ी का शरीर गेंद और विकेट के बीच आज जाता है। तभी उसे एलबीडब्लू आउट करार कर दिया जाता है। यह भी पढ़ें : 9 बार मैदान पर छक्का लगाकर जीत दिलाने का रिकॉर्ड सिर्फ धोनी के नाम...

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra