kanpur@inext.co.inKANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की नई वाइस चांसलर ने एग्जामनेशन कमेटी के डिसीजन में कोई बदलाव नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कुछ सेंटरों का फिजिकल वेरीफिकेशन जरूर कराया जाएगा. करीब 500 कॉलेजों को सेंटर बनाया जाएगा. सेंटर के लिए पहली प्रॉयोरिटी राजकीय महाविद्यालय होंगे इसके बाद ऐडेड कॉलेज शामिल किए जाएंगे. जिन वित्तविहीन महाविद्यालयों की छात्र संख्या डेढ़-दो हजार के बीच होगी उन्हें भी परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा.

- नई वीसी ने परीक्षा समिति के डिसीजन में कोई बदलाव नहीं किया

- सभी कॉलेजों को एक सप्ताह में सीसीटीवी कैमरे लगाने का नोटिस

सेंटर की लिस्ट आज फाइनल होगी
वीसी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने मंगलवार को वार्षिक परीक्षा को लेकर विवि.अफसरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान जिन कॉलेज में परीक्षा होनी है उन्हें एक हफ्ते में सीसीटीवी कैमरे लगाने का नोटिस जारी किया गया है। सेंटर्स की लिस्ट बुधवार को फाइनल कर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लोड कर दी जाएगी।

उड़नदस्तों की लगातार होगी री सफलिंग
नकल रोकने के लिए जो उड़नदस्ते गठित होंगे उनकी री सफलिंग लगातार होगी। सचल दल में एक एडेड कॉलेज का टीचर, एक महिला टीचर व यूनिवर्सिटी का भी एक टीचर मेंबर होगा। परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो जाएंगी। रजिस्ट्रार प्रो संजय स्वर्णकार, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, डिप्टी रजिस्ट्रार विद्या नन्द त्रिपाठी, प्रो वीसी प्रो आर सी कटियार, उपकुलसचिव विनय सिंह, रणजीत यादव, डीएसडब्लू प्रो संजय श्रीवास्तव, सिस्टम मैनेजर डॉ। सरोज द्विवेदी मौजूद रहे।

करीब 12 लाख्र छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे

 

यहां-यहां होंगी परीक्षा

कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज,

फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, खीरी लखीमपुर,

रायबरेली, फतेहपुर

नकल विहीन परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता
''यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से कराई जाएंगी। नकल विहीन परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता है। सभी सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का नोटिस जारी कर दिया गया है। शासन के डायरेक्शन के अनुरूप परीक्षाएं कराई जाएंगी।
प्रो. नीलिमा गुप्ता, वाइस चांसलर सीएसजेएमयू

Posted By: Inextlive