फीस जमा करने को लेकर माथापच्ची, कोई ऑनलाइन तो कोई ऑफलाइन जमा कर रहा

अब कैश जमा करने का आप्शन, बीएएलएलबी का नया कट ऑफ जारी, एलएलबी का आज

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में लॉ कोर्सेस बीएएलएलबी और एलएलबी में दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग करवाने वाले अभ्यर्थियों ने मंडे को प्रवेश भवन पर डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रॉसेस में भाग लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों में इस बात को लेकर ऊहापोह की स्थिति रही कि वे अपनी फीस कैसे जमा करें? पिछले कई दिनो से विवि के ऑनलाइन फीस डिपाजिट का प्रॉसेस ठप होने से अभ्यर्थी परेशान हैं।

50 हजार जमा करनी है फीस

बीएएलएलबी प्रवेश के चेयरमैन जेपी मिश्रा ने बताया कि मंडे को ओबीसी, एससी एवं एसटी में कुल 17 अभ्यर्थियों ने डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया है। इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स की फीस प्रवेश भवन पर जमा करवा ली गई है। जो फीस नहीं जमा कर पाएं हैं। वे ट्यूजडे और वेडनसडे को प्रवेश भवन पर ऑफलाइन फीस 50 हजार रूपए कैश जमा कर सकते हैं। राष्ट्रीयकृत बैंक से बना ड्राफ्ट भी जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएएलएलबी में तीसरे चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए नई कट ऑफ मेरिट घोषित कर दी गई है। तीसरे चरण का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन 13 जुलाई को होगा।

बीएएलएलबी में 38, एलएलबी की 177 सीट फुल

जेपी मिश्रा ने कहा कि पिछले दो चरण में जिन्होंने ऑनलाइन काउंसिलिंग करवा ली है, लेकिन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल नहीं हो सके हैं। वे 13 जुलाई के वेरिफिकेशन में शामिल हो सकते हैं। बीएएलएलबी की कुल 120 सीटों में 38 सीट ही अभी भर सकी है। वहीं एलएलबी के चेयरमैन डॉ। अंशुमान मिश्रा ने बताया कि एलएलबी की कुल 300 सीट में 177 सीट भर गई है। मंडे को जनरल, ओबीसी, एससी एवं एसटी में कुल 96 अभ्यर्थियों ने डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया है। उन्होंने बताया कि एलएलबी की नई कट ऑफ ट्यूजडे को जारी होगी।

बीएएलएलबी कट ऑफ

---------------

- 161 अंक तक पाने वाले जनरल

- 139 अंक तक पाने वाले ओबीसी

- 104.5 अंक तक पाने वाले एससी एवं सभी एसटी कैंडिडेट

-------------------------

बीए एवं बीकॉम प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी

हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कालेज ने यूजीएटी 2018 के अन्तर्गत बीए एवं बीकॉम प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंडे को घोषित कर दिया। प्रवेश परीक्षा के परिणाम कॉलेज वेबसाइट और कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर देखे जा सकते हैं। कॉलेज की काउंसिलिंग प्रक्रिया 11 जुलाई को प्रात: 9:30 से आरम्भ होगी। इसके लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

हमीदिया में बीए काउंसिलिंग की रैंक

------------------------

11 जुलाई- 01 से 50 रैंक

12 जुलाई- 51 से 100 रैंक

13 जुलाई- 101 से 150 रैंक

16 जुलाई- 151 से 200 रैंक

17 जुलाई- 201 से 250 रैंक

18 जुलाई- 251 से 300 रैंक

19 जुलाई- 301 से 350 रैंक

20 जुलाई- 351 रैंक से ऊपर तक सभी

बीकॉम

-----

11 जुलाई- 01 से 25 रैंक

12 जुलाई- 26 से 50 रैंक

13 जुलाई- 51 से 75 रैंक

17 जुलाई- वेटिंग

---------------------

बीकॉम की सूची चस्पा, बीएड की आज

एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु मेरिट सूची महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गयी है। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय में प्रात: 11 बजे से 02 बजे के मध्य सम्पर्क करें। प्रथम मेरिट सूची 16 जुलाई 2018 को अपराहन 01 बजे तक मान्य होगी। प्राचार्या डॉ। लालिमा सिंह ने बताया कि बीएड संकाय में प्रवेश हेतु मेरिट की द्वितीय सूची 10 जुलाई को विभाग में अपरान्ह 3:30 बजे चस्पा कर दी जाएगी।

-------------------------

सीएमपी में 11 जुलाई से प्रवेश

--------------------

बीकॉम

----

- 115 या अधिक अंक तक सभी वर्ग

- एसटी के सभी अभ्यर्थी

--------------------------

ईश्वर शरण में बीवोक में मौका

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में बीकॉम एवं बीवोक प्रथम वर्ष का प्रवेश 11 जुलाई से प्रारंभ होगा। स्टूडेंट्स सुबह 09 बजे से आवेदन प्राप्त एवं जमा करें। बीकॉम एवं बीवोक की काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। बीकॉम में पहले दिन 125 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा।

-----------------------

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

--------------------

बीए

---

11 जुलाई- 90 या अधिक अंक तक सभी छात्राएं

- यूजीएटी में शामिल सभी एसटी अभ्यर्थी

12 जुलाई- 80 या अधिक अंक पाने वाली सभी छात्राएं

- यूजीएटी में शामिल सभी एसटी छात्राएं

बीकॉम

-----

11 जुलाई- 90 एवं अधिक अंक पाने वाले सभी वर्गो के अभ्यर्थी तथा एसटी के समस्त अभ्यर्थी

Posted By: Inextlive