- विवि के फार्मेसी विभाग के छात्रों ने स्टेट टीबी डिमॉस्ट्रेशन सेंटर के साथ मिलकर मदिया कटरा में चलाया अभियान

आगरा। टीबी मुक्त भारत के लिए आंबेडकर विवि ने स्टेट टीबी डिमॉस्ट्रेशन सेंटर (एसटीडीसी) के साथ मिलकर अभियान चलाया। मदिया कटरा में विवि के फार्मेसी के छात्रों ने 10 हजार लोगों के सैंपल लिए, इसमें से आठ में टीबी की पुष्टि हुई। गुरुवार को एसटीडीसी, मदिया कटरा पर आयोजित कार्यक्रम में टीम में शामिल छात्र और सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया।

विवि के 88 छात्र और आठ सुपरवाइजरों ने मदिया कटरा की मलिन बस्ती में 27 सितंबर से पांच अक्टूबर तक घर घर जाकर टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की। 2192 घरों से 10676 संदिग्ध मरीजों के सैंपल गए। इन सैंपल की जांच में आठ मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई, इसमें से चार महिला और चार पुरुष हैं। इन सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। आंबेडकर विवि के कुलपति डॉ। अरविंद दीक्षित ने फार्मेसी के छात्र और सुपरवाइजरों को सम्मानित किया। विवि के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ। ब्रजेश तिवारी, एसटीडीसी के निदेशक डॉ। शैलेंद्र भटनागर, डॉ। सुरेंद्र पठवार, डॉ। अनुराग श्रीवास्तव, डॉ। संजीव लवानिया, योगेंद्र शर्मा, ओपी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive