Meerut : यूनिवर्सिटी में पूरे दिन स्टूडेंट्स का हंगामा रहा. किसी स्टूडेंट्स ने एग्जाम में आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चन आने पर हंगामा किया तो किसी ने कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन के रवैए के खिलाफ हंगामा किया. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स को सांत्वना देकर शांत कराया.


एनएसयूआई का हंगामा सबसे पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के बाहर हंगामा किया। हंगामे के दौरान स्टूडेंट्स को वीसी ने अपने रूम में बुलाया और हंगामा करने कारण पूछा। कार्यकर्ताओं को लीड कर रहे अवनीश काजला ने बताया कि दीवान इंस्टीट्यूट में पढऩे वाले बीए एलएलबी के स्टूडेंट रोहित को प्रिंसीपल ले एग्जाम में बैठने से मना कर दिया है, जबकि वो सात सेमेस्टर में एग्जाम दे चुका है। कॉलेज पिं्रसीपल कारण बता रहे हैं कि वह कॉलेज का छात्र है ही नहीं। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि रोहित ने किसी मुद्दे पर कॉलेज में विरोध करते हुए स्टूडेंट्स का प्रतिनिधित्व किया था। उसी का बदला प्रिंसीपल रोहित से ले रहा है। इस पर वीसी आश्वस्त किया कि इस मामले की प्रॉपर जांच समिति बनाकर जांच की जाएगी। एमएचआरडी के छात्रों ने किया हंगामा
मंगलवार को एमएचआरडी के स्टूडेंट्स ने भी हंगामा किया। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि एग्जाम में जितने भी सवाल आए थे वो सभी आउट ऑफ सिलेबस थे। एग्जाम में किसी भी स्टूडेंट्स को जवाब नहीं सूझ रहे थे। कुंवर सौरभ, पंकज, अनुराग, कंचन, अमित एग्जामिनेशन रूम छोड़कर बाहर आ गए और हंगामा किया। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि स्टूडेंट्स को जानबूझकर फेल करने को टफ और आउट ऑफ सिलेबस पेपर तैयार किया जाता है। इन सवालों का जवाब देने में स्टूडेंट्स के पसीने छूट जाते हैं।यूनिवर्सिटी में 'नमो' गूंज दो फरवरी को नरेंद्र मोदी की रैली का असर यूनिवर्सिटी में भी देखने मिला। रैली में अधिक से अधिक से अधिक युवाओं की भागेदारी हो इसके लिए भाजपा विधायक संगीत सोम कैंपस पहुंचे। उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए स्टूडेंट्स से कहा कि भविष्य में देश को सही दिशा में नरेंद्र मोदी ही ले जा सकते हैं। उसके बाद उन्होंने स्टूडेंट्स की समस्याओं को लेकर वीसी से मुलाकात की। उन्होंने वीसी से कहा कि स्टूडेंट्स को एग्जाम फॉर्म को भरने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। फॉर्म में यूजी के कोर्स की जगह पीजी के सब्जेक्ट आ रहे हैं। कभी वेबसाइट हैंग हो रही है। उन्होंने बीएड प्रैक्टिकल की भी बात की, जिसपर 35 हजार स्टूडेंट्स का भविष्य टिका हुआ है। वीसी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इन दोनों ही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive