मेरठ: मोदीपुरम में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के छात्रों ने शुक्रवार को छात्रवृत्ति की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम पंकज यादव को ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना था कि विवि के अंदर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति आ गई है। जबकि आधे से अधिक की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति अभी तक नहीं आयी है। उनके आवेदन पत्रों में भी कोई त्रुटि नहीं है। वंचित छात्रों की इंटरनेट पर वर्तमान स्थिति खाली दिखायी जा रही है। साथ ही सभी छात्रों के फॉर्म कॉलेज व समाज कल्याण विभाग से अग्रसारित भी कर दिए गए हैं।

छात्रों का कहना था कि विवि-प्रशासन द्वारा अगले सत्र की फीस पूरी मांगी जा रही है। यदि सभी छात्रों की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा नहीं भेजी गई तो उनके लिए अगले सत्र में पंजीकरण कराना संभव नहीं होगा। उन्होंने शीघ्र छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की मांग की। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रदर्शन व मिलने वालों में छात्र मोहित सिंह, बीरेश कुमार, अनुज कुमार, रवि कुमार, मनोज कुमार, गोविंद कुमार वर्मा, हरी प्रसाद गुप्ता, गिरिजा शंकर, कुलदीप कुमार, प्रशांत कुमार व पवन कुमार मिश्रा शामिल रहे।

Posted By: Inextlive