एमफार्मा के तीन स्टूडेंट्स ने लगाए अनदेखी के आरोप

राज्यपाल से की शिकायत

BAREILLY

आरयू के 15वें कॉन्वोकेशन में टॉपर्स की अनदेखी के आरोप लगे हैं। एमफार्मा के तीन टॉपर्स को लिस्ट से बाहर करने की शिकायत राज्यपाल तक पहुंच गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन समय से एमफार्मा के एग्जाम नहीं करा पाया। ऐसे में 2016 व 2017 बैच के स्टूडेंट्स का रिजल्ट वर्ष 2017 में ही जारी हुआ। राज्यपाल से शिकायत के बावजूद अपनी गलती छिपाने के लिए आरयू ने 2016 बैच के इन टॉपर्स को कार्यक्रम में शामिल ही नहीं किया। साथ ही फार्मा में दो अलग-अलग ब्रांच फार्मास्यूटिक्स और फार्माकोलॉजी के टॉपर्स के स्थान पर सिर्फ एक टॉपर का गोल्ड मेडलिस्ट के लिए चयन किया है। जो नियमों के खिलाफ बताया जा रहा है।

2014-16 के टॉपर्स-

1.प्रीति खंडूरी फार्माकोलॉजी

2.पवन कुमार यादव फार्मास्यूटिक्स

2015-17 टॉपर्स-

मुजिबा रहमान फार्माकोलॉजी

करिश्मा सिंह फार्मास्यूटिक्स

सिर्फ एक स्टूडेंट को िकया शामिल

आरयू के कॉन्वोकेशन में शामिल टॉपर्स की लिस्ट में एमफार्मा का सिर्फ एक स्टूडेंट को ही शामिल किया गया है। लिस्ट में उसके सब्जेक्ट के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है, जबकि बाकी के टॉपर्स के क्लास और सब्जेक्ट की पूरी जानकारी लिस्ट में दी गई है।

Posted By: Inextlive