यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। मंगलवार को तीन जिले और जुड़ जाने से अब 64 जिले हो गए है। बता दें कि रविवार को सरकार की ओर से प्रदेश के 55 जिलों में साप्ताहिक बंदी जारी रखने के साथ सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई थी।


लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को तीन और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील देते हुए राज्य के 75 में से 64 जिलों में यह छूट लागू कर दी। इस छूट के तहत कंटेनमेंट जोन को छोड़कर दुकानें और बाजार सप्ताह में पांच दिन खुल सकते हैं। हालांकि, मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतम बौद्ध नगर, बुलंदशहर और झांसी जिलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी, जहां सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं। रविवार को 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट की घोषणा की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 64 कर दिया गया है।बुधवार सुबह 7 बजे से छूट दी जाएगी


राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि नई रिपोर्ट के अनुसार, तीन और जिलों लखीमपुर, गाजीपुर और जौनपुर में सक्रिय मामले 600 से नीचे आ गए हैं। ऐसे में अब कोविड प्रोटोकॉल के इन तीन जगहों पर बुधवार सुबह 7 बजे से छूट दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। शनिवार और रविवार रहेगा कर्फ्यू

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 64 जिलों में कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानों और बाजारों को एक जून से सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई है। राजमार्गों भोजनालयों को संचालित करने की अनुमति होगी। रात सात बजे से सुबह सात बजे तक रात का कर्फ्यू रहेगा और शनिवार और रविवार को सप्ताहांत प्रतिबंध या कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

Posted By: Shweta Mishra