फतेहपुर में सीबीआई ट्रक मालिक के करीबियों को खंगाल रही है। सीबीआई की रिमांड अवधि पूरी होने के करीब है लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। उन्नाव कांड की जांच कर रही सीबीआई ने मंगलवार को भी रायबरेली सड़क हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से गहन पूछताछ की पर उनके हाथ ऐसा कोई सुराग नहीं लगा जिससे इस घटना में किसी साजिश को अंजाम दिए जाने का पता चलता हो। अब सीबीआई जांच का पूरा दारोमदार फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की उस रिपोर्ट पर टिका है जिससे एक्सीडेंट की असली वजह पता लग सकती है। बीते पांच दिन से चार जिलों की खाक छान रहे नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय और लखनऊ स्थित एंटी करप्शन ब्रांच के अधिकारी अब फतेहपुर में ट्रक मालिक के करीबियों को खंगालने में जुट गये हैं ताकि इस घटना के बारे में कोई अहम सुराग हाथ लग सके।उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता मामला : सेंगर से जेल में पूछताछ करेगी सीबीआईपुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी
सीबीआई की टीमें माखी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों और गैंगरेप पीडि़ता की सुरक्षा में लगाए गये पुलिसकर्मियों से भी कई बार पूछताछ कर चुकी है। मंगलवार को भी कुछ पुलिसकर्मियों को नवल किशोर रोड स्थित सीबीआई कार्यालय में तलब करके आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगियों के बारे में तमाम जानकारियां बटोरी गयी। यह भी पता लगाने की कोशिश की गयी कि आखिर पीडि़ता द्वारा सुरक्षाकर्मियों को अपने साथ रायबरेली ले जाने से इंकार करने पर आलाधिकारियों को सूचित क्यों नहीं किया गया। इससे पहले ऐसा कितनी बार हुआ जब पीडि़ता ने उनको साथ ले जाने से मना किया और इस दौरान वह किससे मिलने गयी थी। सीबीआई की टीम सीतापुर जेल के रिकॉर्ड खंगालकर विधायक से मिलने आने वाले संदिग्ध लोगों की फेहरिस्त भी तैयार कर रही है और जल्द ही उनको पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी है। इनमें से कुछ राजनेता भी हैं जिन्होंने बीते एक साल में सेंगर से एक दर्जन से ज्यादा बार मुलाकात की है।lucknow@inext.co.in

Posted By: Mukul Kumar