उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता को दिल्ली एम्स से आज डिस्चार्ज कर दिया गया। परिजनों ने उन्नाव में उसकी जान को खतरा बताया था इसलिए अभी पीड़िता को दिल्ली में ही रखा जाएगा।


नई दिल्ली (पीटीआई)। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को दिल्ली एम्स से बुधवार को छुट्टी मिल गई है। पीड़िता को 28 जुलाई को एक दुर्घटना के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पीड़िता का परिवार अभी सीआरपीएफ की सुरक्षा में है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि पीड़िता भी अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहेंगी।एम्स में अस्थाई अदालत लगाकर दर्ज हुए थे बयानउन्नाव दुष्कर्म मामले में एम्स के जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 11 सितंबर को अस्थाई अदालत में पीड़िता के बयान हुए थे। इस दाैरान जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा भी पीड़िता के बयान दर्ज करने पहुंचे थे। वहीं इस मामले के भाजपा से निष्कासित आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उसकी सहयोगी आरोपी शशि सिंह भी एम्स लाई गई थीं।


उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को एम्स ले जाने का फैसला उसका परिवार ही लेगा : सुप्रीम कोर्ट

हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची दोनों की मौत

बता दें कि 2017 को उन्नाव स्थित अपने आवास पर आरोपी विधायक कुलदीप सिंह द्वारा किशोरी संग कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद से लगातार यह मामला चल रहा है। वहीं बीती 28 जुलाई को यूपी के रायबरेली में हुए सड़क हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची दोनों की मौत हो गई थी। पीड़िता और उसका वकील भी घायल हो गया था।

Posted By: Shweta Mishra