आंकड़े

---------

5 दिनों में स्कूली वाहनों के चालान

विदआउट डीएल-26

विदआउट परमिट-18

ओवरलोड-18

विदआउट फ‌र्स्ट एड बॉक्स-7

विदआउट सीट बेल्ट-26

टू-व्हीलर चला रहे स्टूडेंट-18

विदआउट फायर एक्सटींग्यूसर -5

विदआउट फिटनेस-6

पुलिस-फायर के इमरजेंसी नंबर नहीं लिखे-49

जाली, बिना वर्दी, व अन्य निर्देशों का पालन नहीं-57

पेरेंट्स फोरम के मेंबर के बच्चे भी पकड़े

स्कूली बच्चों की सेफ्टी का अभियान 1 महीने तक चलेगा, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थानों की पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। सैटरडे को चौकी चौराहा पर टीएसआई मनोज पटेल चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन छात्र पकड़े गए। टीएसआई ने उन्हें कागज दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने रौब झाड़ा और अपने पिता का जिक्र किया। टीएसआई ने फोन कर पिता को बुलाया तो मौके पर पेरेंट्स फोरम एसोसिएशन के मेंबर खालिद जिलानी भी पहुंचे। टीएसआई की मानें तो खालिद जिलानी ने मौके पर पहुंचकर कहा कि उन्होंने बच्चों को स्कूटी लेकर जाने से मना किया था। बच्चों को चेतावनी देकर छोड़ा गया और पिता खालिद जिलानी को स्कूटी सुपुर्द किया गया।

स्कूली बच्चों की सेफ्टी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कई कमियां मिल रही हैं। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

कमलेश बहादुर, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive