यूपी के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट में छत गिरने से 24 लोगों की मौत हुई और 17 अन्य लोग घायल हो गए हैं। इस घटना पर राज्य के कानून मंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार पीड़ितों के साथ है। किसी भी लापरवाह अधिकारी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने घटना की उचित जांच की मांग की है।

लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक श्मशान में छत गिरने से 24 लोगों की जान चली गई और 16 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के पीड़ितों में करीब सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे और बारिश से बचने के लिए लोग इमारत के नीचे खड़े थे। इस इमारत को हाल ही में बनाया गया था। इस संबंध में यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मुरादनगर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा एक्शन लिया है। इस घटना से संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। उत्तर प्रदेश की सरकार पीड़ितों के साथ है। हम किसी भी लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी को बख्शेंगे नहीं। जिनकी लापरवाही से यह घटना हुई है उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।

24 people have died, 17-18 injured in Muradnagar roof collapse incident. Three peeople have been arrested on the basis of initial investigation. A two-member probe committee constituted to invetsigate the matter: SP Rural, Ghaziabad https://t.co/jyYy3Wsqcc pic.twitter.com/v19SqaAcbP

— ANI UP (@ANINewsUP) January 4, 2021


मुरादनगर की घटना की उचित जांच की मांग की
वहीं एसपी ग्रामीण, गाजियाबाद ने कहा है कि प्रारंभिक जांच के आधार पर तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन हुआ है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं। विपक्ष भी राज्या की योगी सरकार व स्थानीय प्रशासन पर निशाना साध रहा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को मुरादनगर की घटना की उचित जांच की मांग की है।

Ghaziabad: Family members of the victims of yesterday's roof collapse incident that claimed the lives of 17 people hold protest in Muradnagar; police personnel deployed. pic.twitter.com/TFIRBoJkgm

— ANI UP (@ANINewsUP) January 4, 2021


दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करनी चाहिए
ट्विटर पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार को इस घटना की उचित समय पर जांच करनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करनी चाहिए। किसी को भी न बचाएं। इसके अलावा पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक मदद भी प्रदान करनी चाहिए। यह बसपा की मांग है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा मुरादनगर में एक श्मशान में छत गिरने से लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। ईश्वर पीड़ित परिवार को दुख सहने की क्षमता दे।

Posted By: Shweta Mishra