- दोनों टीमों ने गुरुवार को जमकर किया अभ्यास

Meerut : भामाशाह पार्क में शनिवार से शुरू हो रहे अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में यूपी और दिल्ली आमने सामने होंगी। दोनों टीमों ने दो दिन पहले ही मेरठ में डेरा डालकर जमकर अभ्यास किया। इस सत्र में भामाशाह पार्क पर खेला जाने वाला यह तीसरा मैच होगा। इससे पहले वेस्ट बंगाल और हरियाणा की टीमों से यूपी की भिड़ंत हो चुकी है।

दोनों टीमों ने किया जमकर अभ्यास

कूच बिहार ट्रॉफी के अंतर्गत शनिवार को यूपी और दिल्ली के बीच लीग मैच खेला जाएगा। भामाशाह पार्क पर विकेट पूरी तरह तैयार है। मेजबान यूपी एवं दिल्ली की टीमों ने अलग-अलग नेट पर घंटों अभ्यास किया। गुरुवार सुबह मैदान पर पहुंचकर दिल्ली के खिलाडि़यों ने आउटफील्ड एवं विकेट को परखा। गुनगुनी धूप में उतरी टीमों ने क्षेत्ररक्षण के बहाने फिटनेस को भी निखारा। मैदान पर घंटों गेंद लपकने का अभ्यास अमल में लाया गया। कई बल्लेबाजों ने पैड बांधा तो चंद गेंदबाजों ने अपने बाजुओं को धार दी। मेहमान खिलाडि़यों न विकेट और आउटफील्ड को शानदार बताया। इस मैदान पर गत मैच में दोहरा शतक लगाने वाले प्रियम गर्ग एवं दोनों पारियों में शतक बनाने वाले संदीप तोमर के प्रदर्शन पर विशेष नजर होगी।

यूपी अंडर-19 टीम

1. उपेन्द्र यादव, कप्तान

2. माधव कौशिक

3. सागर मोटवानी

4. ¨रकू सिंह

5. चंद्रमणि निगम

6. कार्तिकेय कुशवाहा

7. संदीप तोमर

8. सानू सैनी

9. मुकेश कुमार

10. शिवम मावी

13. विनीत पंवार

14. लाखन सिंह

15. नारायण कुमार

16. हर्षवधर्न

17. त्रिशाल त्रिवेदी

18. नारायण कुमार

19. राजीव यादव

20. पार्थ गोस्वामी

मैनेजर : कपिल पांडे

कोच : डॉ। रोहित प्रकाश

ट्रेनर : आसिफ जफर

फिजियो : पवन

लोकल मैनेजर : राजेन्द्र

वीडियो विश्लेषक : सुब्बाराव

दिल्ली-अंडर 19 टीम

1. हिम्मत सिंह

2. सार्थक

3. जोनी सिद्धू

4. मनोज

5. नितिन तंवर

6. लक्ष्य

7. सुमित माथुर

8. विश्वास मलिक

9. अजय अहलावत

10. योगेश शर्मा

11. समर्थ सेठ

12. शाश्वत कोहली

13. सुशील

14. सक्लेन हैदर

15. सलिल मलहोत्रा

मैनेजर : सचिन गुप्ता

चीफ कोच : मदन शर्मा

कोच : राजू शर्मा

ट्रेनर : तेजवीर सिंह

फिजियो : गजेन्द्र सिंह

Posted By: Inextlive