UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच कुंडा विधायक राजा भैया और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच चुनावी बयानबाजी थमने का नाम नही ले रही है। अब इनकी चुनावी लड़ाई ट्विटर वार में बदल गई है।


लखनऊ (आईएएनएस)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7 चरणों में 5 चरणों का मतदान हो चुका है और छठे चरण का मतदान कल यानी कि 3 मार्च को होना है। हालांकि इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बीच अब ट्विटर पर वार छिड़ गया है। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि पांचवें चरण में कुंडा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान हुआ था जहां से राजा भैया उम्मीदवार हैं।

अखिलेश यादव के ट्वीट पर राजा भैया की प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव ने सबूत के तौर पर एक फोटो ट्वीट कर कुंडा में चुनाव रद करने की मांग की थी। हालांकि उस ट्वीट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया लेकिन नुकसान हो चुका था। वहीं अखिलेश यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए राजा भैया ने ट्वीट किया कि अखिलेश द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो 2019 के चुनाव में हरियाणा का था। राजा भैया ने कहा, एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता होने के नाते, अखिलेश जी, राजनीति में इस तरह की नफरत अच्छी नहीं है।

Posted By: Shweta Mishra