उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी की राज्य इकाई में अतिरिक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। पार्टी ने राज्य इकाई में 12 अतिरिक्त महासचिव और 11 सचिवों को भी नियुक्त किया है। यहां पढ़ें उनके नाम...

नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी यहां पर काफी एक्टिव हो रही है। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, "माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अतिरिक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।" पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस ने उपेंद्र सिंह, मकसूद खान और जयवंत सिंह को यूपीसीसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया, जबकि दिनेश कुमार सिंह को महासचिव नियुक्त किया गया। पार्टी ने राज्य इकाई में 12 अतिरिक्त महासचिव और 11 सचिवों को भी नियुक्त किया है।
महासचिव
महासचिव की लिस्ट में मोनिंदर सूद वाल्मीकि, सुबोध श्रीवास्तव, अरशद अली गुड्डू, जय करण वर्मा, मुकुंद तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सरिता पटेल, अखिलेश शुक्ला, सचिन चौधरी, शरद मिश्रा, धर्मेंद्र निषाद और अभिषेक पटेल शामिल हैं।

सचिव
वहीं सचिव कामेश रतन, प्रतिभा अटल पाल, प्रवीण चौधरी, लय कश्यप, सुधीर पाराशर, रिसाल अहमद, धीरेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक, मुकेश यादव, अखिलेश शर्मा, परवेज अहमद और सचिन त्रिवेदी बनाए गए हैं।

मार्च में विधानसभा चुनाव होने
उत्तर प्रदेश में अगले साल मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में संगठनात्मक चुनावों, आगामी विधानसभा चुनावों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी। पिछले साल कोविड-19 महामारी फैलने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की यह पहली व्यक्तिगत बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सीडब्ल्यूसी सदस्य, स्थायी आमंत्रित और समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे।

Posted By: Shweta Mishra